Post Image

केदारनाथ धाम: खुल गए केदारनाथ मंदिर के कपाट

देहरादून, 29 अप्रैल; सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का ख्याल रखते हुए बाबा केदारनाथ धाम के कपाट आज सुबह मेष लग्न में विधिवत पूजा पाठ के बाद ग्रीष्मकाल के लिए खोल दिए गए हैं.



जिस समय बाबा केदारनाथ कपाट खुला उस समय मंदिर में केवल मंदिर के मुख्य रावल समेत 16 लोग ही मौजूद थे. अलसुबह 3 बजे मंदिर में ख़ास पूजा अर्चना की गई. मंदिर के मुख्य रावल शिव शंकर लिंग ने बाबा केदारनाथ की समाधि पूजा-अर्चना की.

इसके साथ ही मंदिर से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण कार्य भी किए. इसके पश्चात पाहले से ही तय समय प्रातः 6 बजकर 10 मिनट पर बाबा केदारनाथ के कपाट खोल दिए गए. देखिए वीडियो…

हर बार जब बाबा केदारनाथ के कपाट खुलते थे तो बड़ी संख्या में भक्त बाबा के दर्शन करने और इस अद्भुत पल के साक्षी बनने के लिए यहां आते थे. लेकिन इस बार कोरोना वायरस के चलते लगे लॉकडाउन के कारण भक्त बाबा केदारनाथ की पहली झलक नहीं ले सके.

 

 

 

 

 

 

देवस्थानम बोर्ड के कार्यधिकारी एनपी जमलोकी ने जानकारी दी कि मंदिर मार्ग पर काफी बर्फ जमा थी इसलिए संगम से मंदिर परिसर तक बर्फ को काटकर चार फीट से अधिक चौड़ा रास्ता तैयार किया गया है.



मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि बाबा केदार के आशीर्वाद से हम इस वैश्विक महामारी कोरोना को हराने में अवश्य कामयाब होंगे. कोरोना के कारण इस बार आम जन दर्शन के लिए नहीं आ पा रहें, हम सभी के मन में बाबा केदार के लिए अपार श्रद्धा है।बाबा केदार अपने भक्तों पर स्नेह बनाए रखें, यही कामना है.

 

You can send your stories/happenings here: info@religionworld.in

Post By Shweta