Post Image

करवा चौथ 2020 : जानिए करवा चौथ में इन चीजों को रखना माना जाता है ज्यादा खास

करवा चौथ का व्रत महिलाएं निर्जल रखकर अपने पति की दीर्घायु की प्रार्थना करती हैं। लेकिन क्या आप जानती हैं कि करवा चौथ की पूजा थाली में आपको क्या- क्या रखना चाहिए तो चलिए जानते हैं कैसे तैयार करें करवा चौथ की पूजा थाली.



करवा चौथ पूजन थाली

आइये जानते हैं करवाचौथ की पूजन की थाली में क्या क्या होना चाहिए-

करवा चौथ के दिन एक नई एक स्टील या पीतल की थाली लें।

उसके बीच में कुमकुम के घोल से स्वास्तिक का निशान बनाएं और उसके चारों और बिंदू लगाएं.

थाली में बनाये स्वास्तिक के ऊपर पान की पत्ती रखें और उसके ऊपर कुछ चावलों को पीला रंग करके डालें.

एक घी का दीपक लें और उसमें दो बाती रखें. इसके बाद दीपक को प्रज्वलित करें.

दीपक जलाने का अर्थ होता है साक्षी पूजा. इसका मतलब है कि अग्नि देव इस पूजा के साक्षी हैं.

एक नारियल लें और उसे मौली से लपेटें। इसके बाद उस नारियल को पूजा की थाली में रखें.

मिट्टी का करवा लेकर उस पर सफेद चंदन से स्वास्तिक बनाएं.

यह भी पढ़ें-छठ महापर्व को लेकर आयोजकों को गाइडलाइन का इंतजार

करवे पर कुमकुम लगाएं और कलावा भी बांधें . कलावा बाँधने के बाद उसे भी पूजा की थाली में रखें.

करवें में जल भरें और उसे ढक्कन से ढक दें. उसके ऊपर अपनी श्रद्धा के अनुसार दक्षिणा रखें.

करवा रखने के बाद थाली में दूध से बनी मिठाई और मीठे पुए भी रखें. मिठाई के बाद थाली में फल रखें.

एक दूसरी थाली लें या आपकी उसी थाली में जगह है तो आप उसमें पांच तरह के मेवे, पांच सुपारी,चुनरी, एक लाल रंग का रूमाल, लाल चूड़ियां, बिछुआ,सिंदूर, कुमकुम, हल्दी, अक्षत, इत्र,सभी श्रृंगार का सामान थाली में रखें.

इसके बाद दो रक्षासूत्र लें और पूजा की थाली में रखें.



फिर दो पान, सुपारी और लौंग बंद करके पूजा की थाली में रखें. यह सभी सामान रखने के बाद पूजा की थाली में लाल पुष्प भी रखें.

[video_ads]
[video_ads2]
You can send your stories/happenings here:info@religionworld.in

Post By Shweta