Post Image

13 जून को कालाष्टमी, इस दिन जरूर करें ये उपाय

13 जून को कालाष्टमी व्रत रखा जाएगा। हिन्दू पंचांग के अनुसार, हर महीने की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को कालाष्टमी व्रत रखा जाता है। कालाष्टमी पर भगवान शिव के अवतार काल भैरव की पूजा की जाती है।



धार्मिक मान्यता के अनुसार, कालाष्टमी के दिन व्रत रखने और कुछ विशेष उपाय को करने से शुभ फल मिलते हैं। कालाष्टमी के दिन ये विशेष उपाय जरूर करने चाहिए।

भैरव देव की करें पूजा

कालाष्टमी के पावन दिन भैरव बाबा की पूजा करने से शुभ परिणाम मिलते हैं। ये दिन भैरव बाबा की पूजा का होता है, इस दिन श्री भैरव चालीसा का पाठ करना चाहिए। भैरव बाबा की पूजा करने से व्यक्ति रोगों से दूर रहता है

मनोकामना पूर्ति के लिए करें ये उपाय

कालाष्टमी के दिन 21 बिल्वपत्रों पर चंदन से ‘ॐ नम: शिवाय’ लिखकर शिवलिंग पर चढ़ाएं। इस विधि से पूजन करने पर भगवान भैरव प्रसन्न होंगे और आपकी मनोकामनाएं पूरी होंगी।

यह भी पढ़ें-केदारनाथ धाम में अभी किसी को दर्शन की अनुमति नहीं

कुत्ते को कराएं भोजन

कालाष्टमी के पावन दिन कुत्ते को भोजन कराना चाहिए। ऐसा करने से भैरव बाबा प्रसन्न होते हैं और सभी मनोकामनाओं को पूरा करते हैं। भैरव बाबा का वाहन कुत्ता होता है, इसलिए इस दिन कुत्ते को भोजन कराने से विशेष लाभ होता है।

इस दिन रखें उपवास

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन व्रत करने से भैरव बाबा का आशीर्वाद प्राप्त होता है। अगर संभव हो तो इस दिन उपवास भी रखना चाहिए। इस दिन व्रत रखने से सभी कष्टों से मुक्ति मिलती है।

दुर्गा चालीसा का करें पाठ

कालाष्टमी के पावन दिन मां दुर्गा की पूजा का भी विशेष महत्व होता है। इस दिन भैरव बाबा के साथ मां दुर्गा की पूजा करने से मनवांछित फल की प्राप्ति होती है। इस दिन दुर्गा चालीसा का पाठ करना चाहिए।

इस दिन सुनें काल भैरव की कथा

धार्मिक मान्यता के अनुसार, कालाष्टमी के दिन व्रत रखने और भैरवनाथ की कथा सुनने से शुभ फल मिलते हैं। काल भैरव भगवान शिव के ही अवतार हैं, इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की कथा का श्रवण करना शुभ रहता है।



भैरव बाबा को लगाएं भोग

कालाष्टमी के दिन भैरव बाबा को भोग लगाएं। आप अपनी इच्छानुसार भैरव बाबा को भोग लगा सकते हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भैरव बाबा को चने-चिरौंजी, पेड़े, काली उड़द और उड़द से बने मिष्ठान्न इमरती, दही बड़े, दूध और मेवा पसंद होते हैं।

[video_ads]

You can send your stories/happenings here:info@religionworld.in

Post By Shweta