Post Image

जूना अखाड़े का हुआ नगर प्रवेश, मौज गिरी आश्रम में रुकेगा पंच 

जूना अखाड़े का हुआ नगर प्रवेश, मौज गिरी आश्रम में रुकेगा पंच

  • अखाड़ा परिषद अध्यक्ष ने किया स्वागत
इलाहाबाद। कुंभ मेला 2019 के लिए श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा द्वारा 28 नवंबर को मेले के लिए रमता पंच द्वारा झूंसी रामपुर से नगर प्रवेश जुलूस प्रारंभ हुआ सुबह श्री रोकडिया हनुमान मंदिर पर जूना अखाड़ा के देवता का पूजन हुआ उसके बाद नगर प्रवेश में शामिल होने आए संतों को दही खिचड़ी का प्रसाद वितरण किया गया।
इस अवसर पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री महंत नरेंद्र गिरी महाराज के साथ ही निर्मोही अनी अखाड़ा के श्री महंत राजेंद्र दास महाराज निर्वाणी अनी के श्री महंत धर्मदास जी महाराज दिगंबर आणि के श्री महंत शिव शंकर दास के साथ ही नया उदासीन अखाड़ा के पदाधिकारियों सहित 13 अखाड़ों के प्रमुखों ने आकर जूना अखाड़ा के मुख्य संरक्षक और अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्री महंत हरी गिरी महाराज के साथ ही रमता पंच के श्री महंतो के साथ ही अखाड़ा के पदाधिकारियों का पुष्प मालाओं से स्वागत किया सुबह 11:00 बजे रामपुर से प्रारंभ हुआ।
नगर प्रवेश जुलूस शाम 5:00 बजे श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा सिद्ध बाबा मौज गिरी आश्रम परिसर पहुंचा जहां देवता का पूजन कर अखाड़े के निशान और ध्वज स्थापित किए गए जुलूस में महामंडलेश्वर ओं के साथ ही अखाड़े के प्रमुख श्री महंत रथ पर सवार थे वही जुलूस के आगे आगे हाथी घोड़े ऊंट शामिल रहे।
इस अवसर पर श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के अध्यक्ष श्रीमहंत सोहन गिरी जी महाराज भागवत पुरी जी महाराज श्रीमहन्त उमा शंकर भारती महाराज श्री महंत पृथ्वी गिरी जी महाराज श्री महंत जगतगुरु पंचानंद गिरी जी महाराज श्री महंत प्रेम गिरी जी महाराज कुंभ मेला प्रभारी श्री महंत विद्यानंद सरस्वती महाराज श्री महंत अभय पुरी महाराज श्री महंत बलराज गिरी जी महाराज श्री महंत आनंद गिरि जी महाराज श्री,श्रीमहन्त गोल्डन पूरी  महंत नारायण गिरी जी महाराज श्री महंत परशुराम गिरी जी महाराज श्री महंत मोहन भारती महाराज, श्रीमहन्त कमल पुरी महाराज सहित अखाड़े के अन्य संत मौजूद थे।
Post By Religion World