Post Image

इटली में जुलाई तक है लॉकडाउन, घर से निकलने पर ढाई लाख रुपये का जुर्माना

रोम, 25 मार्च;कोरोना वायरस के चलते इटली की गंभीर स्थिति को देखते हुए इटली के प्रधानमंत्री जिजेज्पी कौंटे ने 31 जुलाई तक लॉक डाउन की घोषणा की है.



चीन के बाद इटली ही वो शहर है जहां रोजाना सबसे अधिक मौतें हो रही हैं।मंगलवार को इटली में एक दिन में सबसे अधिक 723 मौतें हुई। इसकी सूचना मिलने के बाद प्रधानमंत्री जिजेज्पी कौंटे ने बहुत ही गंभीरता से लिया है।

इसी बीच ये भी खबर आ रही थी कि काफी संख्या में लोग लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं, वो बिना कारण ही अपने घर से निकल रहे हैं। इस वजह से कोरोना से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी भी हो रही है।

गंभीरता से लिया संदेश
मंगलवार देर रात को देश के नाम दिए गए संदेश में इटली के प्रधानमंत्री जिजेज्पी कौंटे ने घोषणा की है कि बुधवार के बाद से जो भी बिना उचित कारण के अपने घर से निकलेगा, उस पर 3000 यूरो यानि लगभग 2 लाख 49 हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा।
अभी तक ये जुर्माना 206 यूरो यानि 17,098 रुपए था। इससे पहले उन्होंने इस बात का खंडन किया था कि उन्होंने पुलिस को गैर-जरूरी काम से निकली कारों और दूसरे वाहनों को जब्त करने के आदेश दिए थे। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि खाद्य और पेट्रोल आपूर्ति चेन को हर हालत में बरकरार रखा जाएगा।

यह भी पढ़ें-कोरोना इफ़ेक्ट: ट्रम्प नहीं चाहते यूएस में लॉकडाउन

31 जुलाई तक लगा है आपातकाल
कौंटे ने इटली वासियों को आश्वासन दिया है कि इटली में लगाए गए वर्तमान आपातकाल कि मियाद जोकि 31 जुलाई को खत्म हो रही है, उससे पहले ही वहां के लोग सामान्य जिंदगी जीने लगेंगे।
सरकार कोरोना वायरस की चेन की तोड़ने का प्रयास कर रही है, दूसरे देशों से इसके लिए मदद मांगी जा रही है। ये प्रयास किया जा रहा है कि जल्द से जल्द इस पर रोक लगाई जा सके।
उन्होंने ये भी कहा कि 6 महीनों तक आपातकाल जारी रहने का ये मतलब नहीं है कि तब तक लोगों पर पाबंदियाँ भी जारी रहेंगी। उन्होंने कहा कि जैसे ही हालात बेहतर होते हैं, पाबंदियों पर ढील शुरू हो जाएगी।

हर तरह का निर्माण कार्य बंद 
उनकी ओर से सभी तरह के निर्माण कार्यों पर भी तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है। सरकारी आदेश में कहा गया है कि आवश्यक सेवाओं में काम करने वाले लोगों, खासकर सुपर मार्केट के कैशियरों का हर घंटे पर तापमान लिया जाएगा।
सार्वजनिक स्थान पर अगर पुलिस किसी को रोकती है तो उसे उसका तापमान लेने का अधिकार होगा। लॉम्बार्डी की तरह के ही कड़े कदम इटली के तीसरे सबसे बड़े प्रभावित इलाके पीडमौंट में भी उठाए गए हैं।

25 गुना बढ़ाया गया जुर्माना
घर से बाहर अगर कोई किसी भीड़ का हिस्सा बनता है तो उस पर 5000 यूरो तक का जुर्माना लगाया जा सकता है जो कि इटली के दूसरों हिस्सों में लगाए जा रहे जुर्माने से 25 गुना अधिक है।
अगर किसी के पास दो घर हैं तो उसे सिर्फ अपने मुख्य घर में रहने की इजाजत होगी और वो दूसरे घर की तरफ जा भी नहीं पाएगा।



सभी पर्यटक स्थल बंद
इटली में सभी पर्यटक स्थल जिसमें सभी होटल और फॉर्म हाउस शामिल हैं, उन्हें अब पूरी तरह से बंद कर दिया गया है लेकिन ये प्रतिबंध विश्वविद्यालय डॉरमेटरीज और धार्मिक संस्थाओं द्वारा प्रतिबंधित रिहायशी स्थलों पर नहीं लागू होंगे।

You can send your stories/happenings here: info@religionworld.in

Post By Shweta