Post Image

जैन धर्म के नाकोड़ा तीर्थ में पहली बार 3 फरवरी को विराट सर्वधर्म सम्मेलन

जैन धर्म के नाकोड़ा तीर्थ में पहली बार 3 फरवरी को विराट सर्वधर्म सम्मेलन

दिल्ली से राष्ट्रीय स्तर के संत पहुँच रहे है सम्मेलन में : 2 फरवरी को जोधपुर, पचपदरा, बालोतरा में होगा सर्वधर्म संतों का स्वागत

विश्व प्रसिद्ध श्री नाकोडा जैन तीर्थ में पहली बार 3 फरवरी, शनिवार को विराट सर्वधर्म सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है। जिसमें जैन धर्म के 50 से अधिक गच्छाधिपति, आचार्य, साधु साध्वियों के साथ विभिन्न धर्मों के धर्माचार्य सम्मेलन में भाग लेने के लिए पहुँच रहे है। उल्लेखनीय है कि श्री नाकोड़ा ट्रस्ट द्वारा पहली बार इतने बड़े सर्वधर्म सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है जिसमे दिल्ली से इसी मारवाड़ क्षेत्र के जन्मे, शिक्षित दीक्षित आचार्य लोकेश मुनि जी के नेतृत्व में भारतीय सर्व धर्म संसद के संयोजक गोस्वामी सुशील जी महाराज, लद्दाख से महाबोधि इंटरनेशनल सेंटर के संस्थापक बौद्ध भिक्षु संघसेना जी, अखिल भारतीय इमाम संगठन के अध्यक्ष इमाम उमेर अहमद इलियासी जी, बंगला साहिब गुरुद्वारा के चेयरमैन श्री परमजीत सिंह चंडौक जी, प्रख्यात स्थानकवासी आचार्य सुशील मुनि जी के शिष्य श्री विवेक मुनि जी, दिगम्बर ब्रह्मचारी श्री देवेन्द्र भाई जी 2 फरवरी को प्रात: 11.30 बजे जोधपुर हवाई अड्डे पहुंचेगे।

अहिंसा विश्व भारती राजस्थान शाखा के श्री महेश धारीवाल, श्री प्रदीप कोठारी, श्री राकेश ललवानी, श्री सौरब एवं श्री अशोक अंबानी ने बताया कि सर्वधर्म संतों के जोधपुर हवाई अड्डे पहुंचने पर शहरवासियों की और से स्वागत किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सूर्यनगरी वासियों के लिए यह बहुत ही ख़ुशी का विषय है कि इस नगर का विश्व स्तर पर नाम रोशन करने वाले संत के साथ सभी धर्मों के संत पधार रहे है | उन्होंने सभी जाति, वर्ग, धर्म व सम्प्रदाय के लोगो से अपील की कि इस अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में पधार कर अपना हर्षोल्लास को प्रकट करें।

पचपदरा ग्राम पंचायत के सरपंच श्री विजय सिंह खारवाल ने बताया कि पचपदरा की माटी के सपूत आचार्य लोकेश मुनि जी के नेतृत्व में दिल्ली से समागत सर्वधर्म संतों का 2 फरवरी, शुक्रवार, मध्यान 3 बजे पंचायत समिति की ओर से पचपदरा पंचायत मुख्यालय पर नागरिक अभिनन्दन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि यह पचपदरा ग्रामवासियों के लिए बहुत ही ख़ुशी का विषय है कि इस नगर का विश्व स्तर पर नाम रोशन करने वाले संत के साथ सभी धर्मों के संत पधार रहे है। उन्होंने सभी जाति, वर्ग, धर्म व सम्प्रदाय के लोगो से अपील की कि इस अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में पधार कर कार्यक्रम सफल बनायें।

श्री नाकोडा ट्रस्ट के ट्रस्टी श्री अमृत लाल जैन और श्री भरत ओसवाल ने बताया कि ट्रस्ट की ओर से आयोजित सर्वधर्म सम्मेलन प्रात: 9 बजे प्रारंभ हो जायेगा जिसमे भाग लेने के लिए 50 से अधिक गच्छाधिपति, आचार्य, साधु साध्वियों ने नाकोडा पहुंचना आरंभ कर दिया है। इसके आलावा विभिन्न धर्मों के धर्मगुरु व बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण देश के कोने कोने से पहुँच रहे है | जिसकी तैयारियां जोरों से चल रही है। सभी संतों और श्रद्धालुओं के ठहरने व भोजन की उत्तम व्यवस्था की गयी है | सुरक्षा, स्वच्छता व आपातकालीन चिकित्सा का भी विशेष ध्यान रखा गया है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की कि बड़ी संख्या में भाग लेकर विराट सर्वधर्म सम्मेलन को सफल बनाये।
प्रख्यात जैनाचार्य व अहिंसा विश्व भारती के संस्थापक आचार्य डा. लोकेश मुनि ने बताया कि जैन धर्म के 23 वें तीर्थंकर भगवान पार्श्वनाथ का अति विशिष्ठ स्थान है। तत्कालीन समय में उनके प्रभाव से जैन धर्म भारत के साथ अफगानिस्तान, ईरान, ईराक, जावा, सुमात्रा आदि सूदूर क्षेत्रों में फैला हुआ था। उन्ही के अधिष्ठायक देव श्री धर्णेद्र -पद्मावती व श्री नाकोड़ा भैरूजी के प्रति लोगों की अनन्य श्रद्धा है यही कारण है कि यह स्थान जैनों का तिरुपति बालाजी कहलाता है। विश्व प्रसिद्द श्री नाकोड़ा तीर्थ में सर्वधर्म सम्मेलन ऐतिहसिक होगा |

परम पूज्य आचार्य डॉ लोकेशमुनिजी सर्वधर्म संतों के साथ 3 फ़रवरी को प्रात: 9 बजे से श्री नाकोड़ा तीर्थ में आयोजित हो रहे सर्वधर्म सम्मेलन में भाग लेने हेतु सर्वधर्म संतो के साथ दिनांक 2 फ़रवरी को प्रात: 11 बजे जोधपुर एयरपोर्ट पहुँचेंगे। सभी संत वहाँ से 2बजे पचपदरा, 4 बजे बालोतरा होते हुए श्री नाकोड़ा तीर्थ पहुँचेंगे।

1. पूज्य आचार्य डॉ लोकेश मुनिजी महाराज
संस्थापक, अहिंसा विश्व भारती नई दिल्ली

2. पूज्य गोस्वामी सुशीलजी महाराज
संयोजक, भारतीय सर्वधर्म संसद

3. पूज्य बौद्ध भिक्खु संघसेनाजी
संस्थापक, महाबोधी इन्टरनेशनल सेन्टर लद्दाक्ख

4. आदरणीय इमाम उमेर अहमद इलियासीजी
अध्यक्ष, अखिल भारतीय इमाम संघठन नई दिल्ली

5. आदरणीय परमजीत सिंहजी चण्डोक
चेयरमेन, बंगला साहिब गुरुद्वारा नई दिल्ली

6. पूज्य विवेकमुनिजी महाराज
संचालक, विश्व अहिंसा संघ नई दिल्ली

7. पूज्य लाभरूचिजी महाराज
संस्थापक, नवकार धाम जोधपुर

8. पूज्य ब्रह्मचारी देवेन्द्र भाईजी
दिगम्बर समाज, मुम्बई

9. श्री भव्य श्रीवास्तव जी
संस्थापक, रिलिजन वर्ल्ड, नई दिल्ली

 

Post By Religion World