Post Image

जेलों में भी मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

जेलों में भी मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

नयी दिल्ली, 21 जून; आज  पांचवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस वैदिक वेलनेस फाउंडेशन के संस्थापक आचार्य आशुतोष जी के माध्यम से तिहाड़ जेल मंडावली जेल संख्या 14 में मनाया गया.

जेल के सुप्रीटेडेंट और अन्य अधिकारीयों के समक्ष तिहाड़ की 16 जेलों और हरियाणा की 19 जेलों में  विश्व योग दिवस मनाया गया.

तिहाड़ जेल की 16 जेलों में में लगभग 15300 के आसपास बंदी भाइयों ने योग अभ्यास किया. यहाँ मोरारजी देसाईं राष्ट्रीय योग संस्थान के द्वारा फाउंडेशन कोर्स का सर्टिफिकेट प्रदान किया गया. इस वर्ष 1000 योग टीचर्स को सर्टिफिकेट दिया गया. इस योग प्रशिक्षण में तिहाड़ जेल के डीजी अजय कश्यप जी और आईजी राजकुमार जी का बहुत बड़ा योगदान रहा है.

यह भी पढ़ें-कारागार में योग और रामकथा – कैदियों में दिख रहा है बदलाव

आचार्य आशुतोष जी महाराज ने रिलीजन वर्ल्ड से बातचीत के दौरान बताया कि वैदिक वेलनेस फाउंडेशन इस प्रकार के योग कार्यक्रम का आयोजन जेलों में कराती आ रही है. वे कहते हैं कि “हम योग युक्त भारत अपराध मुक्त भारत की परिकल्पना को ध्यान में रखते हुए यह कार्य करते हैं. जो कैदी योग प्रशिक्षित होकर जेल से बाहर निकलते हैं वह हमारी संस्था के साथ योग टीचर के तौर पर कार्य करते हैं. हमारी संस्था का उद्देश्य है समाज से अस्वीकृत किये गए इन कैदी भाइयों को पुनः समाज में स्थापित किया जाए. जिससे भविष्य में यह रोल मॉडल के रूप में कार्य करें. अपने प्रान्तों की जेलों में जाकर समाज सुधर का कार्य करें.”

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डीआईजी एस. एस. परिहार जी ने शिरकत की.

Post By Religion World