Post Image

माइनस डिग्री टेम्प्रेचर में ITBP के जवानों ने किया सूर्य नमस्कार

माइनस डिग्री टेम्प्रेचर में ITBP के जवानों ने किया सूर्य नमस्कार

लद्दाख,21 जून;  21 जून को दुनिया के 151 देशों में चौथा योग दिवस मनाया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर आम जनता तक सभी ने योगासन किया. आईटीबीपी (भारत तिब्बत सीमा पुलिस) के जवानों ने भी हिमालय की पहाड़ियों पर माइनस डिग्री टेम्प्रेचर में योगा किया.

बर्फ के रेगिस्तान कहे जाने वाले लद्दाख में 18 हजार फीट की ऊंचाई पर हिमवीरों ने सूर्य नमस्कार किया.

यह भी पढ़ें-अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर परमार्थ निकेतन की साध्वी भगवती सरस्वती जी ने कोलोराडो अमेरिका में किया योग समारोह

पीएम मोदी ने संयुक्त राष्ट्र में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने की अपील की थी, जिसके बाद यूएन ने इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया था. योग को लेकर 27 सिंतबर, 2014 को पीएम ने यूएन में अपना भाषण दिया था और बताया था कि कैसे योग स्वास्थ्य के लिए जरूरी है. इस भाषण के बाद 21 जून की तारीख को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया गया.

Post By Shweta