संतों ने पाकिस्तान पर जवाबी हवाई हमले पर जताई भारी खुशी
देश के संतों में आज भारत सरकार के पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करने का जमकर स्वागत किया गया। 14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ के 40 जवानों को एक जैश ए मोहम्मद के आतंकी ने एक जघन्य हादसे में शहीद कर दिया, इसके बाद से ही भारत में गुस्सा था। कल ही स्वामी रामदेव मे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को निशाने पर लेते हुए अपना भारी गुस्सा जाहिर किया था। उन्होंने कहा कि, “इमरान खान एक कायर, नपुंसक व सेना की कठपुतली प्रधानमंत्री है l भारत में युगों युगों से योग और युद्ध ही किया है। हमने भगवान राम, कृष्ण और शिव की पूजा युद्ध के कारण ही की है। युद्ध से ही पाकिस्तान शुद्ध होगा” पूरा video देखें…
वहीं आज स्वामी रामदेव ने ट्वीट करके कहा कि, “हमारे #AirForce के जवानों ने एक बड़ी पहल की और एक शौर्यपूर्ण कारनामा करके भारत के गौरव,सम्मान और स्वाभिमान को बचाया,पीओके में एयरफ़ोर्स के जवानों ने आतंकवादियों के अड्डोंको ध्वस्त किया, अभी तो यह कार्य आगे चलेगा क्योंकि जीवन तो योगमय और युद्धमय होता है उसमे निरंतर संघर्ष रहता है”
हमारे #AirForce के जवानों ने एक बड़ी पहल की और एक शौर्यपूर्ण कारनामा करके भारत के गौरव,सम्मान और स्वाभिमान को बचाया,पीओके में एयरफ़ोर्स के जवानों ने आतंकवादियों के अड्डोंको ध्वस्त किया,अभी तो यह कार्य आगे चलेगा क्योंकि जीवन तो योगमय और युद्धमय होता है उसमे निरंतर संघर्ष रहता है pic.twitter.com/fdsW2bxsdl
— स्वामी रामदेव (@yogrishiramdev) February 26, 2019
देश के सभी धर्मों के संतों ने इस जवाबी कार्यवाई का स्वागत किया और मोदी सरकार के इस कड़े कदम का समर्थन किया।














