Post Image

देश के प्रतिष्ठित धर्मगुरू एक मंच पर – कोरोना महामारी के बीच देंगे जीवन का मंत्र

देश के प्रतिष्ठित धर्मगुरू एक मंच पर – कोरोना महामारी के बीच देंगे जीवन का मंत्र

कोरोना महामारी के दौरान सभी धर्मों को एक चुनौती का सामना करना पड़ा है। मंदिर, मस्जिद, चर्च, गुरुद्वारा सब बंद रहे। अब 8 जून से सभी खुल रहे है। देश के समाचार चैनल इंडिया टीवी ने 9 जून 2020 को सर्वधर्म के सभी प्रतिष्ठित गुरूओं को एक मंच पर लाने की कोशिश की है। हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई धर्म के सभी प्रतिष्ठित धर्मगुरू सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक सभी धर्मगुरू देश को बताएंगे कि कोरोना से लड़ने का मंत्र क्या है।

इंडिया टीवी के इस महाकार्यक्रम में हिंदू धर्म से शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती और स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती, जगद्गुरु रामभद्राचार्य महाराज, स्वामी अवधेशानंद गिरि, स्वामी चिदानंद सरस्वती, मोरारी बापू, रमेश भाई ओजा “भाईश्री”, श्रीश्री रविशंकर, स्वामी रामदेव और सिस्टर बीके शिवानी। सिख धर्म से पटना साहिब से जत्थेदार ज्ञानी रंजीत सिंह साहिब और श्रीहरमिंदर साहिब के पूर्व जत्थेदार ज्ञानी गुरबचन सिंह साहिब। जैन धर्म से आचार्य लोकेश मुनि, आचार्य पुलक सागरजी महाराज, आचार्य चंदना, जैन संत विवेक मुनि। मुस्लिम धर्म से सुन्नी बरेलवी फिरके के आला गुरु ग्रैंड मुफ्ती शेख अबु बकर अहमद, जमीयत ए उलेमा हिंद के मौलाना महमूद मदनी, ऑल इण्डिया उलमा मशाइख बोर्ड के अध्यक्ष सैय्यद मोहम्मद अशरफ,  मौलाना सय्यद वासिफ हसन उर रहमान और बिशप सेबस्टियन कल्लुपुरा। 

रिलीजन वर्ल्ड टीम ने इस कार्यक्रम में सहयोग दिया है। सभी गुरूओं को एक मंच पर लाने से देश में सद्भाव और भाईचारे का संदेश जाएगा। इसी भावना को मजबूत करने के लिए सभी संत आज इंडिया टीवी पर अपनी अपनी बात कहेंगे।

[video_ads]

Post By Religion World