Post Image

मां लक्ष्मी को करना है प्रसन्न तो लगाए इन वस्तुओं का भोग, आयुष्मन योग में करें पूजा

मां लक्ष्मी को करना है प्रसन्न तो लगाए इन वस्तुओं का भोग, आयुष्मन योग में करें पूजा

दीपावली पर इस बार बन रहा संयोग सुख की सम्पत्ति की वर्षा करने वाला है। इतना ही नहीं इस बार प्रीति योग में गोवर्धन व चित्रगुप्त पूजा भी पड़ रही है जिसका अभीष्ठ फल मिलेगा। आयुष्मन योग की दीपावली में बन रहे योग से रोग ऋण के साथ हर बाधा दूर होगी।

विशेष योग में उपासना का बना संयोग : ज्योतिषाचार्य आलोक अवस्थी बताते है कि चित्रा नक्षत्र में धन, वैभव तथा सौभाग्य की अधिष्ठात्री देवी महालक्ष्मी को प्रसन्न करने का खास दिन इस बार विशेष है। दिवाली पर मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए ये काम जरूर करें

फल में श्रीफल, सीताफल, बेर, अनार व सिंघाड़े प्रिय हैं। इसलिए पूजा में ये फल जरूर रखें।

मिठाई में घर में बनी शुद्धता पूर्ण केसर की मिठाई या हलवे का नैवेद्य मां को आज जरूर अर्पित करें

उनकी अन्य प्रिय सामग्री में गन्ना, कमल गट्टा, खड़ी हल्दी, बिल्वपत्र, पंचामृत, गंगाजल, सिंदूर, भोजपत्र शामिल हैं

मां लक्ष्मी को स्वर्ण आभूषण प्रिय हैं। इसलिए पूजा में अपने आभूषण पहनें।

लक्ष्मी पूजन और दीपदान मुहूर्त

लाभ योग : प्रात: 6.36 बजे से 7.59 बजे तक व दोपहर 4.16 से शाम 5.39 बजे तक

अमृत योग : सुबह 7.59 बजे से 9.22 बजे एवं रात्रि 8.54 से 10.31 बजे तक

शुभ योग : दोपहर 10.44 बजे से दोपहर 12.07 व संध्या 7.16 बजे से रात्रि 8.54 बजे तक

चर योग : दोपहर 2.53 बजे से संध्या 4.16 बजे तक और रात्रि 10.31 बजे से मध्यरात्रि 12.08 बजे तक

Post By Religion World