Post Image

गांधी आश्रम, हरिजन सेवक संघ में स्वास्थ्य एवं स्वच्छता शिविर का आयोजन

गांधी आश्रम, हरिजन सेवक संघ में स्वास्थ्य एवं स्वच्छता शिविर का आयोजन

  • ऐतिहासिक विरासत स्थल गांधी आश्रम, हरिजन सेवक संघ के मुख्यालय किंग्सवे कैम्प दिल्ली में स्वस्थ्य एवं स्वच्छता शिविर का आयोजन
  • गांधी आश्रम, ऐतिहासिक विरासत स्थल में पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज,  भारत में अमेरिका के पूर्व राजदूत रिचर्ड वर्मा, श्री शंकर सान्याल जी, साध्वी भगवती सरस्वती जी एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों ने बापू आश्रम स्कूल और कस्तुरबा बालिका विद्यालय के बच्चों को दिया स्वच्छता का संदेश
  • डिवाइन शक्ति फाउण्डेशन, ग्लोबल इण्टरफेथ वाश एलायंस, हरिजन सेवक संघ और परमार्थ निकेतन के संयुक्त तत्वाधान में विशेष स्वास्थ्य एवं स्वच्छता शिविर का आयोजन
  • आज के कार्यक्रम में स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम, वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान, चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन, विद्यालय के छात्र-छात्राओं तथा पास की झुग्गी बस्ती में कपड़ों का वितरण व विशाल भण्डारे का आयोजन
  • स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज ने स्वच्छ जल आपूर्ति के लिये वाटर ब्लेसिंग सेरेमनी एवं स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत का कराया संकल्प
  • विश्व एक परिवार है यह हमारा मूल मंत्र-स्वामी चिदानन्द सरस्वती

ऋषिकेश, 23 मार्च। ऐतिहासिक विरासत स्थल गांधी आश्रम, हरिजन सेवक संघ के मुख्यालय किंग्सवे कैम्प दिल्ली में डिवाइन शक्ति फाउण्डेशन, ग्लोबल इण्टरफेथ वाश एलायंस, हरिजन सेवक संघ और परमार्थ निकेतन के संयुक्त तत्वाधान में विशेष स्वास्थ्य एवं स्वच्छता शिविर का आयोजन किया गया।

परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज एवं जीवा की अन्तर्राष्ट्रीय महासविच साध्वी भगवती सरस्वती जी के सान्निध्य एवं संरक्षण में तथा में हरिजन सेवक संघ के अध्यक्ष श्री शंकर सान्याल जी के मार्गदर्शन में गांधी आश्रम में आयोजित विशेष स्वास्थ्य एवं स्वच्छता शिविर में भारत में अमेरिका के पूर्व राजदूत रिचर्ड वर्मा जी, उनकी धर्मपत्नी श्रीमती पिंकी वर्मा और बच्चे जो़ रिचर्ड, डिलन रिचर्ड और लुसी रिचर्ड ने सहभाग किया।


गांधी आश्रम वह ऐतिहासिक स्थल है जहां पर आजादी के पूर्व बापू जी एवं बा निवास करते थे। भारत की आजादी से पूर्व यहां पर अनेक महत्वपूर्ण निर्णय एवं गोष्ठियों का आयोजन किया गया था आज एक ऐतिहासिक स्थल में देश और विदेश की विशिष्ट हस्तियों ने छात्र-छात्राओं को स्वच्छता का पाठ पढ़ाया। साथ ही आज के इस विशेष कार्यक्रम में 300 से अधिक छात्र-छात्राओं तथा पास की झुग्गी बस्ती के लोगों को नये सुन्दर कपड़े, छाता, फल, स्वच्छता किट का वितरण किया गया। इस अवसर पर विशाल भण्डारा भी आयोजित किया गया।

इस अवसर पर स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज ने कहा कि ‘हर व्यक्ति के जीवन की शुरूआत कोरे पन्ने से होती है। अपने सद्चारण, व्यवहार एवं सामाजिक दायित्व के माध्यम से उन पन्नों को अलंकृत किया जाता है। बच्चे ईश्वर के समरूप छाप लेकर जन्म लेते है और हम संस्कारों के माध्यम से इस छाप को अमिट बना सकते है। इन्ही संस्कारों के माध्यम से उनके अन्दर युवावस्था तक मानवीय गरिमा विकसित हो जाती है इसलिये कहा जाता है ’युवा भविष्य का निर्माता है’ अतः युवाओं को अपने जीवन के साथ ही विश्व परिवार की जिम्मेदारी भी सम्भालनी होगी सनातन धर्म हमें यही शिक्षा देता है। भारतीय संस्कृति का मूलमंत्र है आपसी प्रेम जिसमें मानव के साथ प्रकृति को भी बराबर का स्थान दिया गया है। उन्होने कहा सभ्य और सुसंस्कृत समाज में अस्पृश्यता जैसे शब्दों का कोई स्थान नहीं है। हमारी संस्कृति वसुधैव कुटुम्बकम की है, विश्व एक परिवार है यह हमारा मूल मंत्र है इस भावना से नियंता ने बनायी इस पृथ्वी को दर्शन करे। स्वामी जी ने कहा कि विचारों  और वातावरण में शुद्धता होना जरूरी है तभी कोई भी राष्ट्र प्रगति कर सकता है।’

भारत में अमेरिका के पूर्व राजदूत श्री रिचर्ड वर्मा जी ने कहा कि आज इन सब बच्चों के बीच में आकर मुझे लगता है कि मैं अपने परिवार में ही आया हूँ। पूज्य महात्मा गांधी ने जहां अपने जीवन के अमूल्य क्षण बिताये और पूरे समाज को अपने विचार दिये उस दिव्य स्थान पर आकर मैं अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ, मेरे लिये यह एक ऐतिहासिक क्षण है। मैं और मेरा परिवार सदैव भारतीय संस्कृति को जीने में विश्वास करते है। उन्होने कहा कि व्यक्ति कही भी जन्म ले परन्तु अपनी जड़ों से जुड़ा रहे यह बहुत जरूरी है। संस्कार ही हमारे परिवारों को सुसंस्कृत करते है इसलिये हम अपने संस्कारों को न छोड़े और अपनी जड़ों से जुड़े रहे। बच्चों को शिक्षा के साथ मानवीय गुणों को विकसित करने व साथ ही स्वच्छता को अंगीकार करने का संदेश दिया।’


श्री रिचर्ड वर्मा जी इन सब बच्चों को भोजन परोसते हुये; कपड़े व फल बांटते हुये; उनके बच्चों के साथ कला प्रतियोगिता में सहभाग करते हुये; विचारों को आदान-प्रदान करते हुये; स्वच्छता; वृक्षारोपण करते हुये तथा भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा दिये गये स्वच्छ भारत के संकल्प में स्वयं को जोडते हुये प्रसन्नता महसूस कर रहे है उन्हें यहां बहुत अच्छा लग रहा है वे भारत को बहुत प्यार करते है।

प्रो शंकर सान्याल जी, अध्यक्ष हरिजन सेवक संघ ने कहा कि ’हरिजन सेवक संघ का उद्देश्य भारत से अस्पृश्यता को समाप्त करना इसलिये इस संगठन को बनाया गया था, आज पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज को यहां हम सब के बीच पाकर हम गौरवान्वित है। हमें विश्वास है कि इस तरह के सम्मेलनों से आज की युवा पीढ़ी में एकत्व का विकास होगा। साथ ही इस तरह के आयोजन आगे भी करते रहेंगे।

जीवा की अन्तर्राष्ट्रीय महासचिव साध्वी भगवती सरस्वती जी ने कहा कि ’सामाजिक न्याय धरती पर विद्यमान सभी जीवों की बुनियादी आवश्यकता है। हमारी धरती और अंबर एक है, तो फिर धार्मिक और संास्कृतिक आधार पर भेदभाव कैसा। यह भेदभाव तो एक वैचारिक मतभेद है आज इस मंच से यहां उपस्थित धर्मगुरूओं के सानिध्य में हम सभी इस सोच से उपर उठने का एवं आपसी सम्बंधों को मजबुत करने के लिये प्रतिबद्ध होने का प्रयास करेंगे। उन्होने कहा कि हमें सामाजिक न्याय एवं सभी के हितों के लिये धर्मगुरूओं के सानिध्य में आगे बढ़ना होगा यही समय की मांग भी है।

जीवा की कार्यक्रम निदेशक सुश्री नन्दिनी त्रिपाठी और समन्वयक वाटर स्कूल जीवा श्रीमती वन्दना शर्मा ने स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम, वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान, चित्रकला प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।

स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज और अन्य विशिष्ट अतिथियों की पावन उपस्थिति में गांधी आश्रम के प्रार्थना मन्दिर में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया तत्पश्चात पूज्य स्वामी जी एवं साध्वी जी ने बच्चों की जिज्ञासाओं का समाधान किया। प्रतियोगिताओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार, फल एवं प्रमाणपत्र वितरित किये गये। सभी विशिष्ट अतिथियों एवं छात्र-छात्राओं ने पूज्य स्वामी जी, साध्वी जी, श्री शंकर सान्याल जी एवं श्री रिचर्ड वर्मा जी के सान्निध्य में स्वच्छ जल की आपूर्ति हेतु वाटर ब्लेसिंग सेरेमनी सम्पन्न की। श्री रिचर्ड वर्मा जी अपने परिवार के साथ विशेष रूप से सेवा दिवस-स्वच्छता दिवस मनाने के लिये भारत पधारे है।
पूज्य स्वामी जी महाराज ने सभी को स्वस्थ, स्वच्छ एवं हरित भारत का संकल्प कराया। इस पावन अवसर पर हरिजन सेवक संघ के महासचिव रजनीश जी, उपाध्यक्ष श्री नरेश जी, पुणे से आया दल साथ ही प्रगति संस्था, गुड़गांव, किट कथा संस्था जो महिलाओं के लिये कार्य कर रही है से गीताजंलि और बबिता एवं अन्य लोगों का सराहनीय योगदान रहा।

Post By Religion World