Post Image

गुजरात सरकार ने निकाला नवरात्रि स्पेशल, ‘सेल्फी विद सरस्वती’!

गुजरात सरकार ने निकाला नवरात्रि स्पेशल, ‘सेल्फी विद सरस्वती‘!

अहमदाबाद, 24 सितम्बर; गुजरात सरकार ने नवरात्रि में एक नयी मुहिम लाने का प्रयास किया है. हाँ उनकी यह नयी मुहिम संस्कृति और तकनीक से जुड़ी हुयी है. गुरुवार को वाइब्रेंट नवरात्रि महोत्सव के आयोजन में स्थानीय कला और हस्तशिल्पों की प्रदर्शनी में ‘सेल्फी विद सरस्वती आकर्षण का मुख्य केंद्र थी. अब आप सब सोच रहे होंगे यह सरस्वती कौन है? दरअसल यह सरस्वती 4 माह की बछिया है.  अहमदाबाद के जीएमडीसी मैदान में राज्य सरकार द्वारा वार्षिक नृत्य उत्सव का आयोजन कराया जाता है. सरस्वती नाम की 4 माह की यह बछिया भी इस आयोजन का ही एक भाग है.

यह भी पढ़ें-गरबा और नवरात्रि का नाता : जानिए गरबा और डांडिया का पूरी कहानी

सरस्वती, जिसे स्टॉल नंबर 75 में हरे रंग के नवरात्रि परिधान में चांदी की पायल और झुमकों से सजाया गया. अन्य स्टॉल में गुजराती बंधनी पोशाक का सामान, चनियाचोली, हाथ से बनाए गए थैले और चांदी के आभूषण के साथ-साथ कई अन्य चीजें बेचने के लिए सजाई गई हैं.

दरअसल ‘सरस्वती’ स्वयंभू ‘गोभक्त’ विजय परसाना की परपोती है, यह वही विजय पारसना है जो अपनी गाय की शादी कराने की वजह से चर्चा का विषय बना. परसाना ने परपोती सरस्वती के जन्म पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया, साथ ही उसे एक एसयूवी के जरिए कार्यक्रम स्थल पर लाया गया था.

कठेरिया ने कहा कि युवा वर्ग हिंदू परंपरा और संस्कृति में गाय की महत्ता के बारे में पूरी तरह जागरूक नहीं है. गाय हमें सिर्फ पौष्टिक दूध, घी ही नहीं देती बल्कि हिंदू देवताओं का भी प्रतीक है. ‘सेल्फी विद सरस्वती’ के जरिए गौ मंडल द्वारा युवाओं को गायों के प्रति प्यार और आदर के लिए आकर्षित करने का एक प्रयास है. गो प्रेमियों को इस गाय ने काफी आकर्षित भी किया और लोगों ने सरस्वती के साथ तस्वीरें भी लीं.

यह भी पढ़ें-क्यों मस्जिद जा रहे हैं पीएम मोदी?

वहीं महिला कार्यकर्ता हेतल अमीन ने बताया कि वह शाकाहारी हैं. अमीन ने कहा, ‘गाय शाकाहार से जुड़ने में हमारी मदद करती है. गाय के साथ फोटो लेकर मैं शाकाहार को बढ़ावा देना चाहती हूं.’

————————

रिलीजन वर्ल्ड देश की एकमात्र सभी धर्मों की पूरी जानकारी देने वाली वेबसाइट है। रिलीजन वर्ल्ड सदैव सभी धर्मों की सूचनाओं को निष्पक्षता से पेश करेगा। आप सभी तरह की सूचना, खबर, जानकारी, राय, सुझाव हमें इस ईमेल पर भेज सकते हैं – religionworldin@gmail.com – या इस नंबर पर वाट्सएप कर सकते हैं – 9717000666 – आप हमें ट्विटर , फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Twitter, Facebook and Youtube.

 

Post By Shweta