Post Image

दूसरा शाही स्नान 12 अप्रैल को , इस दिन गंगा स्नान का है विशेष महत्व

हरिद्वार, 10 अप्रैल;  हरिद्वार महाकुम्भ में दूसरा शाही स्नान सोमवती अमावस्या के दिन होगा. महाकुंभ का आयोजन इस बार हरिद्वार में हो रहा है. देश के कोने- कोने से लोग कुंभ मेले के लिए हरिद्वार का रूख कर रहे है. कोरोना के मद्देनजर इस बार हरिद्वार कुंभ 1 महीने का ही होगा जहां कुंभ मेले की शुरूआत 1 अप्रैल से हो चुकी है.



1 अप्रैल से शुरू हुआ  कुंभ मेला 30 अप्रेल तक चलेगा. इसी बीच अगर बात शाही स्नान की करे तो महाशिवरात्री के अवसर यानि 11 मार्च 2021 को संपन्न हो चुका है. महाशिवरात्री के अवस पर लाखों की संख्य में साधु – संतो और लोगों ने आस्था की डुबकी गंगा में लगाई. हरिद्वार महाकुंभ  में चार तिथियों को इस बार शाही स्नान हो रहा है.

पहला शाही स्नान 11 मार्च महाशिवरात्री के अवसर पर हो चुका है तो वहीं दूसरा शाही स्नान 12 अप्रैल, तीसरा शाही स्नान 14 अप्रैल और चौथा शाही स्नान 27 अप्रेल को होगा.

सोमवती अमावस्या का महत्व

पहले शाही स्नान के बाद अब दूसरा शाही स्नान होगा. दूसरे शाही स्नान के दिन सोमवार का दिन रहेगा और इस दिन सोमवती अमावस्या भी है. आपको बता दे कि सोमवती अमावस्या पर गंगा स्नान का विशेष महत्व है. ऐसा माना जाता है कि चंद्रमा जल का कारक है, जल की प्राप्ति और सोमवती को अमावस्या पर अमृत माना जाता है. दूसरे शाही स्नान के लिए प्रशासन द्वारा इन दिनों विशेष तैयारियां की जा रही है.

मेला अधिकारियों का कहना है जिस तरह सफलतापूर्वक महाशिवरात्री के मौके पर पहले शाही स्नान को सफल बनाया गया उसी तरह दूसरे, तीसरे और चौथे शाही स्नान को भी सफलतापूर्व और सुगमता से संपन्न कराया जाएगा.

यह भी पढ़ें-हरिद्वार कुंभ: देव डोली महाकुंभ में 25 अप्रैल को करेंगी स्नान

ज्यादा भीड़ की सम्भावना नहीं

कोविड-19 के मामलों में लगातार हो रही वृद्धि और उससे बचाव के लिए लागू प्रतिबंधों के मद्देनजर अधिकारी इस बार गंगा तट पर हो रहे कुंभ के मुख्य स्नान पर्वों पर ज्यादा भीड़ जुटने की उम्मीद नहीं कर रहे हैं.

उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से कोरोना वायरस संक्रमण के लगभग 500 मामले सामने आ रहे हैं जबकि बीते मंगलवार को 791 नए मरीजों में महामारी की पुष्टि हुई.



कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने को शीर्ष प्राथमिकता देते हुए पूरे कुंभ आयोजन में 30 जगहों पर कोविड के लिए आरटी—पीसीआर जांच की जा रही है.

[video_ads]
[video_ads2]
You can send your stories/happenings here:info@religionworld.in

Post By Shweta