Post Image

गुरुग्राम में ग़रीब मरीजों के लिए भोजन की व्यवस्था

गुरुग्राम में ग़रीब मरीजों के लिए भोजन की व्यवस्था

तिरुपति वेलफेयर एडुकेशन सिस्टम और भारत विकास परिषद ने गुरुग्राम सामान्य सरकारी हॉस्पिटल, सेक्टर 15 में ग़रीब मरीजों के लिए भोजन की व्यवस्था के लिए हॉस्पिटल के अंदर ही किचन शुरू किया है। यहां के मरीज़ों को तीनों वक़्त अच्छा और गर्म गर्म भोजन दिया जाता है। भोजन की व्यवस्था की पहल डॉक्टर अनुज सत्प्रयास से सम्भव हुआ। डॉ चारु जो यहां डायटीशियन हैं वो स्वयं भोजन की गुणवत्ता चेक करती है।

इस रसोईघर से सिविल हॉस्पिटल में भर्ती 200 मरीजों को प्रतिदिन 3 वक़्त का खाना, डायटीशियन की निगरानी में निशुल्क दिया जाता है। अभी तक 6 माह हो गए है इस सेवा प्रकल्प को निभाते हुए।

Post By Religion World