Post Image

गोवा में संपन्न हुआ भव्य विश्व योग फेस्टिवल 

गोवा में संपन्न हुआ भव्य विश्व योग फेस्टिवल 

 

गोवा में सम्पन्न हुआ भव्य विश्वयोग फेस्टिवल (मिरामार समुद्र तट पर महिला विदुषीयोंद्वारा वरुणयज्ञ और एकसाथ हजारो लोगों ने की योग साधना) जागतिक योग समुदाय (अमेरिका) तथा आंतरराष्ट्रीय सद्गुरु फाऊंडेशन (भारत) आयोजित विश्वयोग महोत्सव के उपलक्ष्य में गोवा के सुप्रसिध्द मिरामार समुद्र तट पर आज दिनांक 3 फरवरी को दोपहर 3 बजे महिला विदुषीयोंद्वारा महायज्ञ तथा हजारो योग साधकों द्वारा सामूहिक योग प्रत्यक्षिक सादर हो गया।

श्री दत्त पद्मनाभ पीठ के पीठाधीश्‍वर सद्गुरु ब्रह्मेशानंदाचार्य स्वामीजी के दिव्य सन्नीधी एवं मार्गदर्शन से सपन्न हुए इस फेस्टिवल से संपूर्ण विश्वमे गोवा की अस्मिता एवं परंपरा ज्ञात होगी तथा गोवा केवल भोग भूमि न होकर देवभूमी, योग भूमी है यह संदेश समस्त विश्व को इस योग फेस्टिवल से प्राप्त होगा। गोवा में आने वाले हर एक पर्यटक को यहां की सभ्यता, आदरातिथ्य समस्त विश्व में सर्वश्रुत है। गोवा के समुद्र तट केवल मौज मस्ती के लिये न होकर उपासना, योगसाधना, ध्यान आदि के लिये है।

ऋषिमुनियों की तपोस्थली रहे यह समुद्र तट का  बदलता स्वरुप पाश्‍चात्य संस्कृती के अंधानुकरण से हो रहा है। योग फेस्टिवल जैसे भव्य आयोजन से गोवा की प्रतिमा योग भूमी के नाम से सर्वश्रृत हो गयी। देश विदेश के विश्वस्तर पर कार्य करने वाले योगीयों की उपस्थिती इस समारोह का प्रमुख आकर्षण रहा। 1 फरवरी से 4 फरवरी तक चलनेवाले इस योग फेस्टिवल मे विविध विषयोंपर चर्चा सत्र, मार्गदर्शन, क्रीडा, पर्यटन, ध्यान, उपासना, आदि विषयों का आस्वाद साधकों को प्राप्त हुआ ।

देश विदेश से पधारे हुये योग साधक इस फेस्टिवल मे उपस्थित थे।  इस समारोह मे महनिय मान्यवर के रुप मे मा. श्रीपाद नाईक केंद्रीय आयुष मंत्री भारत सरकार,  गृह निर्माण मंत्री जयेश साळगांवकर, जगद्गुरु दिलीप कुमार थंकंपनजी संस्थापक वर्ल्ड योगा कम्युनीटी (अमेरिका), शिवानंद सरस्वतीजी (इटली), गुरु आनंद वितरंग (णडअ) योगी आशुतोषजी (दिल्ली), स्वामी यतीधर्मानंदजी (ओडीसा), डॉ. गोपालजी अध्यक्ष ग्लोबल योग अलायन्स (दिल्ली), डॉ. गोपालचंद, मोहम्मद इम्रान अली (दुबई), निरंजन मूर्ती (बेंगलोर), अ‍ॅड. गुरुमाता ब्राह्मी देवीजी सेक्रेटरी आंतरराष्ट्रीय सद्गुरु फाऊंडेशन (गोवा), महापौर सुरेंद्र फुतार्दो इ. महनीय व्यक्तीयों उपस्थिती प्राप्त हुई।

Post By Religion World