Post Image

कोरोना से आर्थिक नुकसान से परेशान जर्मनी के मंत्री ने की आत्महत्या

फ्रैंकफर्ट, 30 मार्च;  कोरोना वायरस संक्रमण के कारण हो रहे आर्थिक नुकसान की भरपाई को लेकर ”बेहद चिंतित” जर्मनी के हेसे राज्य के वित्त मंत्री थॉमस शाएफर ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली।


;

शाएफर (54) शनिवार (28 मार्च) को रेल पटरी पर मृत मिले थे। वीसबैडेन अभियोजक के कार्यालय ने मंत्री द्वारा आत्महत्या किए जाने की आशंका जताई है।

हेसे के मुख्यमंत्री वॉल्कर बॉफियर ने एक बयान में कहा, ”हम स्तब्ध हैं। हमें विश्वास नहीं हो रहा और हम अत्यंत दु:खी हैं। हेसे में जर्मनी की वित्तीय राजधानी फ्रैंकफर्ट है जहां ड्यूश बैंक और कॉमर्जबैंक का मुख्यालय है। यूरोपीयन सेंट्रल बैंक भी फ्रैंकफर्ट में ही है।



मुख्मंयत्री  बॉफियर ने कहा कि “शाएफर इस महामारी के कारण पैदा हुए आर्थिक संकट से उबरने में कंपनियों एवं कर्मियों की मदद करने के लिए दिन-रात काम कर रहे थे। ”  शाएफर के परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं।

You can send your stories/happenings here: info@religionworld.in

Post By Shweta