Post Image

गायत्री विद्यापीठ की तनुजा को CBSE बोर्ड परीक्षा में मिला देश में तीसरा स्थान

गायत्री विद्यापीठ की तनुजा को CBSE बोर्ड परीक्षा में मिला देश में तीसरा स्थान

  • तनुजा की न्यायिक सेवा में जाने की है तमन्ना
  • विद्यापीठ के अभिभावकद्वय ने मेधावियों को दी शुभकामनाएँ
हरिद्वार 26 मई। गायत्री विद्यापीठ शांतिकुंज की तनुजा कापड़ी सीबीएसई बोर्ड में देश भर में तीसरा स्थान प्राप्त कर देवभूमि को गौरवान्वित किया है। यह पहला मौका है कि गायत्री विद्यापीठ के किसी विद्यार्थी ने देश भर में टॉप तीन में स्थान बनाया है। साथ ही तनूजा को उत्तराखण्ड में प्रथम स्थान मिला। मूलतः पिथौरागढ़ की रहने वाली तनूजा इन दिनों देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के सामने स्थित हिमालयन कालोनी में अपने परिवार के साथ रहती हैं।

तनुजा को अंग्रेजी, हिन्दी, भूगोल तथा पेंटिंग विषय में पूरे 100 अंक तथा अर्थशास्त्र में 97 अंक मिला है, तो वहीं सावित्री पट्टैया ने हिन्दी, अंग्रेजी व पेंटिग में 100 अंक तथा इतिहास में 91 तथा भूगोल में 94 अंक लेकर विद्यापीठ की द्वितीय टॉपर रही। तनूजा व सावित्री पट्टैया न्यायिक सेवा में अपना भविष्य संवारना चाहती हैं। ममता जोशी ने 91.4 प्रतिशत तथा श्रेयस ने 90.8 प्रतिशत प्राप्त किया है।

विद्यापीठ के अभिभावकद्वय डॉ. प्रणव पण्ड्या व शैैलदीदी ने मेधावी बच्चों को अपनी शुभकामनाएँ दी। उन्होंने कहा कि विद्यापीठ विद्यार्थियों के चहुंमुखी विकास के लिए संकल्पित है। यहाँ पढ़ाई के साथ ही उनकी मानसिक व शारीरिक सुदृढ़ता के लिए विविध योगाभ्यास भी कराया जाता है जो मन की एकाग्रता व पढ़ाई की ओर रुचि पैदा करने में सहायक है। मेधावियों को पुरस्कृत भी किया जायेगा।

गायत्री विद्यापीठ के प्रधानाचार्य श्री सीताराम सिन्हा ने बताया कि आज पूरे राज्य को गायत्री विद्यापीठ ने गौरवान्वित होने का अवसर दिया है। हम सब काफी प्रफुल्लित है कि विद्यापीठ की तनुजा ने देश भर में टॉप तीन में स्थान पाया है। साथ ही उन्हें उत्तराखण्ड का टॉपर होने का सौभाग्य भी मिला है। श्री सिन्हा ने बताया कि इस वर्ष गायत्री विद्यापीठ की सफलता प्रतिशत 97.6 है। विद्यापीठ के चार बच्चों ने 90 से ऊपर सहित 21 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किया है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष भी गायत्री विद्यापीठ की छात्रा दिव्या यादव ने उत्तराखण्ड में प्रथम स्थान प्राप्त की थी।

Gayatri Vidyapeeth Shantikunj, Haridwar

CBSE XII result 2018-19

School Toppers

1. Tanuja Karpri XII-Arts 479/500 99.4% (Uttarakhand – I, National – 3)

2.Savitri PattaiyaXII-Arts485/50097%

3. Mamta Joshi XII-Science 457/500 91.4%

4. Shreya Sandoriya XII-Science 454/500 90.8%

5. Surya Prakash Patidar XII-Science 448/500 89.6%

6. Aastha Shah XII-Science 445/500 89%

7. Purusharth XII-Science 438/500 87.6%

8. Himanshi Giri XII-Arts 437/500 87.4%

9. Akshita Rawat XII-Arts 430/500 86%

10. Umesh Kairwal XII-Arts 429/500 85.8%

11.Vikash MishraXII-Arts428/50085.6%

12. Ritika Sharma XII-Arts 423/500 84.6%

13. Harshita Pokharia XII-Commerce 422/500 84.4%

14. Muskan Aggarwal XII-Science 414/500 82.8%

15. Pragya Adhikari XII-Science 413/500 82.6%

16. Anchal Negi XII-Commerce 413/500 82.6%

17. Priyanshu Panchpuri XII-Commerce 412/500 82.4%

18. Shivam Ahuja XII-Science 412/500 82.4%

19. Taru Sachan XII-Science 404/500 80.8%

20. Prakhar Saxena XII-Science 402/500 80.4%

21. Sony Kumari XII-Arts 401/500 80.2%

Post By Religion World