गणेश जी की पूजा में 21 पत्तों का रहस्य क्या है?
गणेश चतुर्थी के पर्व पर गणपति बप्पा की पूजा में फल, फूल, मोदक और दूर्वा के साथ एक विशेष परंपरा निभाई जाती है – जिसे “इकविंशति पत्र पूजन” (Ekavimshati Patra Puja) कहा जाता है। इसका अर्थ है भगवान गणेश को 21 अलग-अलग पत्तों (Patris) से अर्चना करना। यह परंपरा सिर्फ भक्ति का प्रतीक नहीं है बल्कि इसमें गहरा आध्यात्मिक और आयुर्वेदिक महत्व भी जुड़ा है।
21 संख्या का महत्व
संख्या 21 का गणेश पूजा में विशेष स्थान है। इसका कारण यह है कि शास्त्रों में मानव जीवन के 21 तत्व माने गए हैं – 5 ज्ञानेंद्रियाँ, 5 कर्मेंद्रियाँ, 5 प्राण, 5 महाभूत और 1 आत्मा। जब भक्त गणेश जी को 21 पत्र अर्पित करता है, तो यह उसके पूरे अस्तित्व (तन-मन-प्राण) को भगवान को समर्पित करने का प्रतीक माना जाता है। इसी वजह से गणेश पूजा में 21 मोदक, 21 दूर्वा और 21 पत्र अर्पित करने की परंपरा है।
21 पत्तों की सूची
विभिन्न क्षेत्रों में पत्तों के नामों में थोड़े बहुत अंतर हो सकते हैं, लेकिन गणेश पूजा में जिन प्रमुख 21 पत्तों का प्रयोग किया जाता है, वे हैं:
माची पत्र (Artemisia vulgaris)
बृहती पत्र (Solanum indicum)
बेल पत्र (Aegle marmelos)
दूर्वा पत्र (Cynodon dactylon)
धतूरा पत्र (Datura metel)
बेर पत्र (Ziziphus mauritiana)
आपामार्ग पत्र (Achyranthes aspera)
तुलसी पत्र (Ocimum sanctum)
आम पत्र (Mangifera indica)
करवीर पत्र (Nerium indicum)
विष्णुकांता पत्र (Evolvulus alsinoides / Convolvulus pluricaulis)
दाड़िम पत्र (Punica granatum)
देवदार पत्र (Cedrus deodara)
मरुवक पत्र (Origanum majorana)
सिंधुवर पत्र (Vitex negundo)
जाई/चंपा पत्र (Jasminum grandiflorum)
गंधकी पत्र (स्थानीय पौधा, औषधीय महत्व वाला)
शमी पत्र (Prosopis cineraria)
पीपल पत्र (Ficus religiosa)
अर्जुन पत्र (Terminalia arjuna)
अर्क पत्र (रुई) – Calotropis gigantea
आयुर्वेदिक और आध्यात्मिक महत्व
इन सभी पत्तों का उल्लेख आयुर्वेद और पारंपरिक चिकित्सा ग्रंथों में भी मिलता है। उदाहरण के लिए:
तुलसी पत्र – रोग प्रतिरोधक और शुद्धि का प्रतीक।
बेल पत्र – पाचन तंत्र को मजबूत करने वाला और शिव-गणेश प्रिय।
धतूरा पत्र – ऊर्जा और रक्षा का प्रतीक।
शमी पत्र – विजय और शांति का प्रतीक।
अर्क पत्र – कठिन रोगों में औषधि के रूप में उपयोगी।
इस तरह यह पूजा हमें सिखाती है कि प्रकृति के प्रत्येक पौधे में ईश्वर का वास है और हर पौधा मानव जीवन के लिए उपयोगी है।
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, जब गणेश जी को प्रथम पूज्य देवता का स्थान दिया गया, तब यह नियम भी बनाया गया कि उनकी पूजा 21 पत्रों से ही पूरी होगी। हर पत्र किसी न किसी देवता, तत्व या शक्ति का प्रतिनिधित्व करता है। जब इन्हें एक साथ अर्पित किया जाता है तो यह संपूर्ण सृष्टि की पूजा मानी जाती है।
~ रिलीजन वर्ल्ड ब्यूरो