Post Image

दिल्ली एनसीआर स्मॉग: एक्सरसाइज या योग से बचें

दिल्ली एनसीआर स्मॉग: एक्सरसाइज या योग से बचें

स्मॉग के साइड इफेक्ट से बचने के लिए सुबह एक्सरसाइज करने का विचार आप लोगों के मन में आता होगा लेकिन दिल्ली में वायु प्रदूषण के मद्देनजर जेपी अस्पताल में पल्मोनरी एण्ड क्रिटिकल केयर मेडिसिन के सीनियर कन्सलटेन्ट डॉ ज्ञानेंद्र अग्रवाल ने कहा कि बेहतर होगा इस समय जहां तक हो सके घर के भीतर रहें. नवम्बर से लेकर जनवरी तक घर के बाहर करने वाली गतिविधियां जैसे दौड़, जॉगिंग, साइक्लिंग, जिम और सुबह के समय किए जाने वाले व्यायाम न करें. इस स्मॉग (धुंध) के चलते विजिबिलिटी भी बेहद कम हो गई है जिससे सड़क दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ी है. इसके अलावा जिन लोगों को अस्थमा है, खासतौर पर बच्चे और बुजुर्ग, हमेशा अपने साथ इन्हेलर रखेंदिल के मरीज और न्यूरोलोजिक बीमारियों के मरीज भी अपना ख्याल रखें क्योंकि यह स्मॉग सीधे कार्डियो-वैस्कुलर सिस्टम को प्रभावित करता है.

डॉ. ज्ञानेंद्र अग्रवाल ने एक निजी एजेंसी को बताया, “हवा में धूल के कारण लोगों में ब्रोंकाइटिस, छाती में कन्जेशन और गले में जलन जैसी समस्याएं बढ़ रहीं हैं. अगर आपको छाती में भारीपन लगे तो भाप लें, इससे आराम मिलेगा.

यह भी पढ़ें-Yoga at COP23 : Climate Change Conference & Yoga : A Talk with Sanjeev Bhanot, Yogalife Founder

अग्रवाल ने कहा कि इस समय अपने आहार में विटामिन सी, विटामिन ई और बीटा कैरोटीन का सेवन अधिक मात्रा में करें, क्योंकि ये आपकी प्रतिरक्षी क्षमता बढ़ाते हैं. इसके अलावा प्रसंस्कृत चीनी के बजाए गुड़ का सेवन बेहतर होगा, जो फेफड़ों से प्रदूषकों को बाहर निकालने में मदद करता है.

उन्होंने कहा कि अगर फिर भी कोई परेशानी हो तो तुरंत अपने डॉक्टर की सलाह लें. अच्छी गुणवत्ता का मास्क पहनें जो पीएम 2.5 को फिल्टर कर सकता हो, ताकि स्मॉग का सीधा असर आपके फेफड़ों पर न पड़े.

जर्मनी में सालों से योग को व्यवस्थित तरीके से सिखा रहे संजीव भनोत ने  रिलीजन वर्ल्ड   से ख़ास बातचीत के दौरान कहा ” इस मौसम में मैं योग की सलाह तो बिलकुल भी नहीं दूंगा. यहाँ तो वही बात हो जाएगी की आप एक धुएं भरे कमरे में बंद हैं और आप प्राणायाम करके सारा धुआं अपने अन्दर भर लें. तो करना है तो सिर्फ ध्यान कीजिये. बाकी कोई भी एक्सरसाइज, योग, प्राणायाम या सूर्य नमस्कार फिलहाल न करें.”

————————————————-

रिलीजन वर्ल्ड देश की एकमात्र सभी धर्मों की पूरी जानकारी देने वाली वेबसाइट है। रिलीजन वर्ल्ड सदैव सभी धर्मों की सूचनाओं को निष्पक्षता से पेश करेगा। आप सभी तरह की सूचना, खबर, जानकारी, राय, सुझाव हमें इस ईमेल पर भेज सकते हैं – religionworldin@gmail.com – या इस नंबर पर वाट्सएप कर सकते हैं – 9717000666 – आप हमें ट्विटर , फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Twitter, Facebook and Youtube.

Post By Shweta