Post Image

80 लाख श्रद्धालुओं ने स्नान करके प्रयाग के माघ मेेले को बनाया ऐतिहासिक

80 लाख श्रद्धालुओं ने स्नान करके प्रयाग के माघ मेेले को बनाया ऐतिहासिक

दिनांक 14.01.2018 को माघ मेला 2017-18 के द्वितीय मुख्य स्नान पर्व मकर संक्रान्ति पर लगभग 80 लाख स्नानार्थियों/श्रद्धालुओं ने गंगा/यमुना एवं अदृश्य सरस्वती के संगम तट पर तथा गंगा जी के अन्य तटों पर स्नान किया गया था। दिनांक 15.01.2018 को मकर संक्रान्ति पुण्यकाल होने के कारण आज भी रिपोर्ट लिखने तक (अपरान्ह 3.00 बजे तक) लगभग 65 लाख स्नानार्थियों/श्रद्धालुओं ने पवित्र गंगा/यमुना एवं अदृश्य सरस्वती के पावन संगम तट तथा गंगा जी के अन्य तटों पर स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित किया। अभी भी स्नानार्थियों का आगमन निरन्तर बना हुआ है, जिसके दृष्टिगत अनुमान है कि सायं तक लगभग 80 लाख स्नानार्थी/श्रद्धालुगण संगम/गंगा तटों पर स्नान करेंगे। किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना प्रकाश में नहीं आयी। मेले में शान्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत आरएएफ एवं पीएसी तथा नागरिक पुलिस के जवानों द्वारा सतत निगरानी रखी गयी, जिसके कारण दिनांक 15.01.2018 को किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति उत्पन्न नहीं हुई। श्री सुहास एल वाई, जिलाधिकारी, इलाहाबाद, श्री आकाश कुलहरि, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, इलाहाबाद, श्री विजय किरन आनन्द, मेलाधिकारी, कुम्भ मेला, श्री अतुल सिंह, अपर जिलाधिकारी (नगर), इलाहाबाद, श्री राजीव कुमार राय, प्रभारी अधिकारी माघ मेला तथा पुलिस अधीक्षक, माघ मेला व अन्य मजिस्टेªट तथा पुलिस अधिकारीगण मेला क्षेत्र का भ्रमण कर शान्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखते हुए स्नान घाटों पर सतत् निगाह रखे रहे। जिलाधिकारी, इलाहाबाद द्वारा स्नान पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने में किये गये सहयोग पर आर्मी, आरएएफ, पुलिस प्रशासन, नागरिक सुरक्षा एवं सभी कार्यदायी विभागों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आगामी स्नान पर्वो पर भी इसी तरह तत्परता एवं निष्ठा पूर्वक कार्य करने हेतु निर्देश दिये गये। मकर संक्रान्ति स्नान पर्व को सकुशल एवं निर्विघ्न सम्पन्न कराने में प्रेस प्रतिनिधियों, कल्पवासियों, प्रयागवाल, साधु-सन्तों एवं स्नानार्थियों का भी सहयोग रहा है। मेला क्षेत्र में 4773 महिला-पुरूष व 09 बच्चों को उनके परिजनों से मिलाया गया।

प्रयाग के माघमेले में संतों का स्नान और धर्म सेवा

पूज्य सतुआ बाबा और भागवताचार्य देवकीनंदन ठाकुरजी महाराज

भागवताचार्य देवकीनंदन ठाकुरजी महाराज भक्तों को भंडारा कराते हुए

रिपोर्ट – सुधीर शुक्ला

ईमेल – sudhirshukla822@gmail.com

Post By Religion World