Post Image

जानिए इस बौद्ध मंदिर के बारे में जहां होती है ड्रैगन की पूजा

जानिए इस बौद्ध मंदिर के बारे में जहां होती है ड्रैगन की पूजा

ड्रैगन एक काल्पनिक जीव है। इस जीव को अझदहा, अज़दहा भी कहा जाता है. ड्रैगन अपने मुंह से आग उगलने की असाधारण योग्यता रखता था. इसका जिक्र दुनिया की कई संस्कृतियों के मिथकों में मिलता है.

भारत के कुछ भागों में अझ़दहा से सम्बन्धित हिन्दू व बौद्ध धार्मिक आस्थाएं भी प्रचलन में हैं. मसलन, मणिपुर राज्य में पाखंगबा एक प्रकार के दिव्य-प्राणी (देवता) हैं जिनका स्वरूप ड्रैगन जैसा है.

बैंकॉक की राजधानी थाईलैण्ड में भी ऐसा ही एक दिलचस्प मंदिर है. इस मंदिर की बाहरी आकृति हू-ब-हू ड्रैगन की तरह है.

यह मंदिर बैंकॉक से महज 40 किमी दूर है. मंदिर में भगवान बुद्ध की मूर्तियां मौजूद हैं.स्थानीय लोग इस स्थान को पवित्र मानते हैं और त्योहारों पर विशेष पूजा-अर्चना करते हैं.

ड्रैगन नाम का कोई जीव वास्तविक है या काल्पनिक यह तो आज भी एक चर्चा का विषय है लेकिन लगों की इस जीव के प्रति इतनी श्रद्धा और भक्ति देखकर इसे काल्पनिक कहना सही नहीं होगा.

—————————————————————————————–

रिलीजन वर्ल्ड देश की एकमात्र सभी धर्मों की पूरी जानकारी देने वाली वेबसाइट है। रिलीजन वर्ल्ड सदैव सभी धर्मों की सूचनाओं को निष्पक्षता से पेश करेगा। आप सभी तरह की सूचना, खबर, जानकारी, राय, सुझाव हमें इस ईमेल पर भेज सकते हैं – religionworldin@gmail.com– या इस नंबर पर वाट्सएप कर सकते हैं – 9717000666 – आप हमें ट्विटर , फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Twitter, Facebook and Youtube.

Post By Shweta