Post Image

डोनाल्ड जॉन ट्रम्प के हस्ताक्षर का राज : Donald Trump Signature Analysis

डोनाल्ड जॉन ट्रम्प के हस्ताक्षर का राज : Donald Trump Signature Analysis

अमेरिका के वर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड जॉन ट्रम्प का जन्म 14 जून 1946 को अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में हुआ था। उनके पिता का नाम फ्रेड ट्रम्प एव माता का नाम मेरी एनी ट्रम्प हैं। उनका कुल 5 भाई बहन का परिवार हैं। उनके 3 विवाह हुए हैं। उनकी पत्नी का नाम मेलेनिया ट्रम्प हैं।


उनके हस्ताक्षर के आधार पर कहा जा सकता हैं कि ऐसे लोग खुलकर बोलने वाले, असाधारण जीवन शैली जीने वाले,कभी हार नही मानने वाले जिद्दी, एग्रेसिव, दृढ़ निश्चय व्यक्तिगत के धनी जो सभी को साथ लेकर चलने वाले, सुंदर आकर्षक व्यक्तित्व के धनी होते हैं। (यह हस्ताक्षर विश्लेषण उनके द्वारा आज साबरमती, अहमदाबाद में किये गए सिग्नेचर के आधार पर किया गया हैं।)

पण्डित दयानन्द शास्त्री जी ने बताया कि डोनाल्ड ट्रम्प अपने सिग्नेचर बड़े बड़े अक्षरों में करते हैं। यह उनके महत्वकांक्षी , साहसी ओर एनर्जेटिक होने का इशारा करते हैं। ऐसे लोग सामने वाले पर हावी होने को क्षमता रखते हैं। उनके सिग्नेचर में अक्षरों की निरंतरता बनी रहने का अर्थ यह हैं कि डोनाल्ड ट्रम्प को कोई भी काम तथ्यों के आधार पर करने की आदत हैं। ऐसे लोग क्रोधी/गुस्सेल या एग्रेसिव होते हैं। कोई काम पसन्द आने पर ऐसे जातक मनचाहा गिफ्ट भी दे सकते हैं।

पण्डित दयानन्द शास्त्री जी बताते हैं कि सही हो या गलत , परिणाम की चिन्ता नही करते।जो ठीक समझते हैं वही करते हैं। सभी को साथ लेकर चलने वाले होते हैं। ऐसे लोगों को समझना आसान नही होता हैं। ऐसे लोग खुद में ही खोए रहने वाले होते हैं।

पण्डित दयानन्द शास्त्री जी के अनुसार डोनॉल्ड ट्रम्प के सिग्नेचर बगैर पेन उठाए उतार चढ़ाव जैसे होते हैं, बड़ी बडी ऊंची बिल्डिंगों की तरह।
जिनमे कोई गेप/रिक्त स्थान नही होता हैं। ऐसे लोग अपने विरोधियों कोई अवसर नही देते हैं।

[earth_inspire]

Post By Religion World