Post Image

डेरा प्रमुख फैसला : गुरमीत राम रहीम दोषी करार, 28 अगस्त को सजा का ऐलान

डेरा प्रमुख फैसला : राम रहीम दोषी करार, 28 को सजा का ऐलान

पंचकुला, 25 अगस्त; साल 2002 के दो साध्‍वियों के यौन शोषण मामले में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को सीबीआई की विशेष अदालत ने दोषी करार दिया है. विशेष अदालत ने दोपहर करीब ढाई बजे राम रहीम पर 15 साल पुराने यौन शोषण के आरोपो को सही पाया. राम रहीम की सजा का ऐलान 28 अगस्‍त को किया जाएगा. फैसले के बाद किसी भी तरह की अप्रिय घटना घटित न हो इसके लिए पहले से ही हरियाणा और पंजाब में सुरक्षा के पुख्‍ता बंदोबस्‍त किए गए हैं. पंजाब- हरियाणा हाईकोर्ट प्रशासन को पहले ही आदेश दे चुका है कि किसी भी कीमत पर शांति भंग नहीं होनी चाहिए.

सुरक्षा व्‍यवस्‍था की समीक्षा करते हुए शुक्रवार को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने कहा कि दोनों राज्‍यों में किसी भी कीमत पर शांति भंग नहीं होनी चाहिए. हाईकोर्ट ने शांति व्‍यवस्‍था बनाए रखने के लिए पुलिस और सेना को कार्रवाई की छूट दे दी है. हाईकोर्ट ने कहा कि पंचकूला में कोई भी नेता नहीं आना चाहिए. किसी भी नेता ने भड़काऊ भाषण दिया तो कार्रवाई की जाएगी. गुरुवार को भी हाईकोर्ट ने हालात पर काबू पाने के लिए सेना को अलर्ट पर रखने के लिए कहा था.

आपको बता दें कि शुक्रवार सुबह करीब 9.30 बजे गुरमीत राम रहीम सिरसा से करीब 400 गाड़ियों के काफिले के साथ पंचकूला के लिए रवाना हुए थे. लेकिन अदालत के अंदर दो गाड़ियों को ही जाने की अनुमति दी थी. इसके बाद समर्थकों ने उनके काफिले को कैथल में रोक दिया था. यहां से आधे घंटे बाद काफिला रवाना कर दिया गया था. हालांकि भावुक समर्थकों ने रास्‍ते से हटने से इनकार कर दिया था. बाबा के कुछ निराश समर्थक बेहोश भी हो गए थे.

राज्‍य के संवेदनशील इलाकों में ड्रोन कैमरों से नजर रखी जा रही है. डेरा प्रमुख ने गुरुवार रात पंचकूला में इक्ट्ठा हुए अपने अनुयायियों से अपील की थी कि वे अपने घरों को लौट जाएं. लेकिन बाबा की अपील के बावजूद समर्थक वहां से नहीं हटे. डेरा प्रमुख ने एक वीडियो जारी कर अपने अनुयायियों से कानून का पालन करने के लिए कहा था.

गुरमीत राम रहीम सिंह ने वीडियो अपील में कहा, ‘मैं पहले भी शांति बनाये रखने की अपील कर चुका हूं और (अनुयायियों से) पंचकूला नहीं जाने को कहा था. जो (अनुयायी) पंचकूला में हैं, उन्हें अपने घर लौट जाना चाहिए.’ उन्होंने कहा, ‘मुझे सुनवाई के लिए अदालत जाना है और मैं पंचकूला जाऊंगा. हमें कानून का पालन करना चाहिए और शांति बनानी चाहिए.’ पंचकूला में करीब डेढ़ लाख अनुयायी एकत्र हैं।

वीडियो –

————————-

रिलीजन वर्ल्ड देश की एकमात्र सभी धर्मों की पूरी जानकारी देने वाली वेबसाइट है। रिलीजन वर्ल्ड सदैव सभी धर्मों की सूचनाओं को निष्पक्षता से पेश करेगा। आप सभी तरह की सूचना, खबर, जानकारी, राय, सुझाव हमें इस ईमेल पर भेज सकते हैं – religionworldin@gmail.com – या इस नंबर पर वाट्सएप कर सकते हैं – 9717000666 – आप हमें ट्विटर , फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Twitter, Facebook and Youtube.

 

Post By Religion World