Post Image

लंदन से आए दल ने किया देश की इस गौशाला का निरीक्षण

आज विश्वविद्यालय यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन से छात्रों ने गांव बिसर अकबरपुरतहसील टौरूनूह में कामधेनु गोधाम का दौरा किया । वे वहां एक कार्यशाला (Closed Loop Green Technologies for Rural Communities) में आए थे । पर्यावरण के अनुकूल समाधानों पर ध्यान देने के साथ इस कार्यशाला का विषय Closed Loop Green Technologies for Rural Communities था। जो प्रौद्योगिकियों में ऊर्जा उत्पादनबेहतर जल संसाधन प्रबंधनस्वच्छता और ऊर्जा प्रावधान के लिए ठोस और खाद्य कचरे का पुन: उपयोग करने के समाधान पर कार्य कर रहे है । यह कार्यक्रम मानव संसाधन और विकास मंत्रालय के लिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली द्वारा तैयार किए गए नवगठित भारत अभियान (2016) के लक्ष्यों को संबोधित करेगा। यह योजना शैक्षणिक संस्थानों के ज्ञान का लाभ उठाकर विकास प्रक्रियाओं में परिवर्तनकारी परिवर्तन के दृष्टिकोण से प्रेरित डिजाइन समाधान को बढ़ावा देती है।

एसपी गुप्ता आईएएस (सेवानिवृत्त) पीपुल्स वाइस के संस्थापक अध्यक्षकामधेनु गोधाम और कामधेनु आरोग्य संस्थान ने सभी मेहमानों और सहभागियों का स्वागत किया ।

कामधेनु गोधाम में सभी प्रतिभागियों ने चार प्रकार के बायोगैस संयंत्रों को दिखायाचार प्रकार के उर्वरक निर्माणवनस्पति और फलों के पौधे जो की जैविक खेती पर आधारित कामधेनु गोधाम में लगाए गये है । उन्होंने शेड का दौरा भी किया जहां गोशाला में देशी गाय की नस्ल का सुधार कार्य भी किया जाता है । सभी प्रतिभागी ने सामुदायिक विकास के लिए ग्रामीण इलाकों में इन सभी चीजों का दौरा करने में गहरी दिलचस्पी दिखाई। कामधेनु गोधाम द्वारा निर्मित घीगो आर्कतुलसी आर्कगोनीलदर्ड निवारक बामपंचग्या बाल्म और अन्य उत्पादों भी उन्हें दिखाया गया।

Post By Religion World