Post Image

Christmas 2018: जानिए कौन से है वो देश जहां 25 दिसम्बर नहीं किसी और दिन मनाया जाता है क्रिसमस

Christmas 2018: जानिए कौन से है वो देश जहां 25 दिसम्बर नहीं किसी और दिन मनाया जाता है क्रिसमस

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि क्रिसमस का त्यौहार नज़दीक आ रहा है. कहते हैं इस दिन ईसामसीह का जन्म हुआ था उन्हं की आने की ख़ुशी में 25 दिसम्बर को क्रिसमस डे मनाया जाता है.

लेकिन ठहरिये दुनिया में कई ऐसा देश भी हैं जहां 25 दिसम्बर को नहीं बल्कि 6 और 7 जनवरी को क्रिसमास मनाया जाता है… आइये जानते हैं उन देशों के बारे में-

रूस के कुछ इलाकों में और मध्य पूर्वी हिस्से के कुछ देशों में क्रिसमस 25 दिसंबर को नहीं बल्कि 13 दिन बाद यानि 7 जनवरी को मनाया जाता है.

इटली में 6 जनवरी को मनाते हैं christmas

इटली ऐसा देश है जहां 25 दिसंबर या 7 जनवरी नहीं, बल्कि 6 जनवरी को क्रिसमस होता है. इस देश में ‘द फीस्ट ऑफ एपिफेनी’ नाम से यह त्योहार मनाते है. माना जाता है कि यीशू के पैदा होने के 12वें दिन तीन ज्ञानी लोग उन्हें अपना आशीर्वाद और उपहार देने गए थे. यही कारण है कि उन्हीं को याद करते हुए छह जनवरी को इटली में सदियों से ईसामसीह का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें-क्रिसमस के पर्व पर क्या है क्रिसमस ट्री का महत्त्व

Santa Claus नहीं ‘बेनाफा’ देती है गिफ्ट

बेनाफा एक तरह से सांता क्लॉज का फीमेल रूप है. ऐसा माना जाता है कि इटली में ये बूढ़ी महिला बच्चों के लिए गिफ्ट लेकर आती है. ये रेनडियर पर बैठकर नहीं बल्कि झाड़ू पर आती है. दरअसल ऐसा कहा जाता है कि यीशू के जन्म के बाद 12वें दिन जब 3 ज्ञानी लोग उन्हें आशीर्वाद देने आ रहे थे तब बेनाफा उन्हें मिली और लोगों ने उसे साथ चलने को कहा लेकिन बेनाफा ने उन्हें मना कर दिया और उसे कुछ दिन बाद यीशू से न मिलने का पछतावा हुआ. तब से इटली में बेनाफा हर क्रिसमस पर बच्चों के लिए तोहफे लाती है, इस उम्मीद से कि वो एक दिन यीशू से मिल पाएगी.

क्यों है दिनों में अंतर

दरअसल दुनिया के ज्यादातर हिस्सों में 1582 में पोप ग्रेगोरी द्वारा बनाए गए कैलेंडर का इस्तेमाल होता है. इसके हिसाब से 25 दिसंबर को ही क्रिसमस आता है. लेकिन कई मध्य पूर्वी देशों में आज भी ‘जूलियन’ कैलेंडर का इस्तेमाल होता है. जूलियन कैलेंडर में 25 दिसंबर का दिन 7 जनवरी को आता है और इसीलिए ये देश 7 जनवरी को क्रिसमस मनाते है.

यह भी पढ़ें-घर में क्रिसमस ट्री रखने व सजाने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

और कौन से देश शामिल हैं

7 जनवरी को क्रिसमस मनाने वाले देशों में बेलारूस, मिस्र, इथोपिया, गॉर्गिया, कजाकिस्तान, सर्बिया और रूस शामिल है.

———————————————–

रिलीजन वर्ल्ड देश की एकमात्र सभी धर्मों की पूरी जानकारी देने वाली वेबसाइट है। रिलीजन वर्ल्ड सदैव सभी धर्मों की सूचनाओं को निष्पक्षता से पेश करेगा। आप सभी तरह की सूचना, खबर, जानकारी, राय, सुझाव हमें इस ईमेल पर भेज सकते हैं – religionworldin@gmail.com– या इस नंबर पर वाट्सएप कर सकते हैं – 9717000666 – आप हमें ट्विटर , फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Twitter, Facebook and Youtube.

Post By Shweta