Post Image

Corona : कोरोना प्रकोप के दौरान वृंदावन के इस संस्थान ने की अमूल्य और प्रेरक सेवा

Corona : कोरोना प्रकोप के दौरान वृंदावन के इस संस्थान ने की अमूल्य और प्रेरक सेवा

  • मानव और जीव सेवा का अप्रतिम उदाहरण
  • हर दिन हजारों किलों बांटीं सब्जियां
  • खाने के सामान के साथ दी दवाईयां

वृंदावन। देश में कोरोना का प्रकोप जारी है। सरकार, अस्पताल, पुलिस, डॉक्टर सभी जी जान से इससे लड़ने में लगे है। धार्मिक संगठनों ने भी बड़े स्तर पर लोगों की परेशानी दूर करने का एक महाअभियान चला रखा है। वृंदावन के पंडित श्री नरोत्तम लाल सेवा संस्थान एवं प्रोजेक्ट वृन्दावन अनुराग ने जी जान लगाकर पिछले एक हफ्ते में बहुत बड़ी सेवा की है। हर दिन सैकड़ों लोगों को भोजन, दवाई, जरूरत के सामान के साथ-साथ जीवों के लिए भोजन और खाने की वस्तुओं का इंतजाम किया जा रहा है। देखिए कैसे एक-एक दिन में इतनी बड़ी सेवा संपन्न की जा रही है। भागवताचार्य मृदुलकांंत शास्त्री जी के तत्वावधान में ये सारा प्रेरक कार्य जारी है।

27 मार्च 2020

जीव रक्षा का महाभियान – गौ माता और बंदरों के लिए लगभग 15 क्विंटल सब्ज़ी – बैंगन, फूल गोभी, पत्ता गोभी,आलू, सैंगरी की फली तथा लगभग 40 किलो भीगे चने डाले गए। सारा विश्व इस समय कोरोना महामारी के कारण अपने अपने घरों में क़ैद है, जिसके कारण जीव-जंतुओं, पशुओं को भी भूखा रहने को विवश होना प़ड़ रहा है, और धीरे धीरे स्थिति वृंदावन में कई गायों और बंदरों के दम तोड़ने तक पहुँच गयी है – जिसे देखते हुए वृंदावन में जीव रक्षा का एक महाभियान प्रारम्भ हुआ है, जिसके अंतर्गत प्रतिदिन गायों और बंदरों के साथ मूक पशुओं को सब्ज़ी और चने स्थान स्थान पर डाले जा रहे हैं। पहले दिन लगभग 4 क्विंटल सब्ज़ी तथा दूसरे दिन लगभग 15 क्विंटल सब्ज़ी तथा लगभग 40 किलो भीगे चने शहर के विभिन्न स्थानों – कैलाश नगर, गोरे दाऊजी , चामुंडा , श्याम कुटी, टटिया स्थान , केशीघाट , निधिवन , सेवाकुंज, लोई बाज़ार, पत्थर पुरा, गोविंद देव मंदिर , बनखंडी, अठखंभा , बिहारी जी, हरि निकुंज चौराहा , रमनरेती आदि स्थानो पर प्रोजेक्ट वृंदावन अनुराग के कर्मचारियों मुकेश खरे ,मोहन सोनी ,कलुआ नेता आदि के द्वारा डलवाए गए इसके लिए सर्वसमाज होली मिलन समारोह समिति को हाई नाम बदलकर सर्वसमाज सेवा समिति कर दिया गया है , जिसमें बहुत तेज़ी से समाज के विभिन्न वर्गों के सेवाभावी जन सदस्य बनते जा रहे हैं – अब तक 1- श्री आनंदवल्लभ गोस्वामी जी, 2- भाई विष्णु शर्मा और वृन्दावन बाल विकास परिषद, 3- मृदुलकान्त शास्त्री,  4- जितेंद्र वार्ष्णेय, 5- विमल चैतन्य ब्रह्मचारी जी, 6- अशोक कुमार जी, 7- अभय वशिष्ठ भैया , 8- राधे राठी जी,9- आशीष गोस्वामी जी, 10 -सुमित गौतम, 11-आलोक बंसल जी , 12-श्री सत्यभान शर्मा जी,13 धनेंद्र अग्रवाल बॉबी,14 विवेक महाजन,15 विनीत द्विवेदी,16 गोविन्द खंडेलवाल,17 बालमुकुंद शास्त्री, 18पुनीत सारस्वत,19 मुकेश गुप्ता,20 प्रीतम अग्रवाल,21 हरिहर दास जी महाराज,22 नवीन चौधरी, 23- डॉक्टर वी. के. टंडन जी,कानपुर, 24- राहुल वार्ष्णेय,अंकित वार्ष्णेय, 25- बब्बू गोस्वामी जी , 26- सत्यम मित्तल जी, 27- श्री नरेन्द्र अग्रवाल जी, 28-ब्रजकिशोर पचौरी जी, 29- डॉक्टर अभिषेक शर्मा जी, 30-पवन गौतम, 31- श्री शारदा हरलालका जी , 32- श्री मुकेश मोहन शास्त्री जी , 33-श्री धनंजय गौतम जी ,34 डॉ अभिषेक शर्मा,35उत्तकर्ष पाण्डेय जी,36 श्रीमती ममता पांडेय जी -श्री राजेश पांडेय जी दाऊजी वाले ,37 श्रीमती मालिनी बंसल, 38 श्री गिरिराज वशिष्ठ, 39 डॉ श्री कृष्ण ,40 श्री योगेश द्विवेदी जी, 41 श्री राजू भैया ,42श्री विनय त्रिपाठी जी,43 श्री नवीन जी गोस्वामी,44 प्रीतम अग्रवाल,45 स्व.राम नारायण जी गर्ग, 46मोहिल अग्रवाल,47 वैभव अग्रवाल,48 गोविन्द शर्मा गुरु,49 श्री बिहारी लाल शास्त्री जी ,50श्री मति अनघा श्रीनिवासन, 51श्री सी पी द्विवेदी जी, 52 श्री महेश भारद्वाज, 53 राहुल सेंगर, 54 श्री उमाचरण शुक्ला जी, 55 मनीष जी मठोलिया सदस्य बन चुके हैं- आप सब भी केवल 100 रुपए प्रतिदिन का योगदान देकर इस महाभियान से जुड़ें

28 मार्च 2020

लगातार चल रहे जीव रक्षा महाभियान के अंतर्गत -1- सर्वसमाज सेवा समिति द्वारा लगातार तीसरे दिन गौ माता, बंदरों, कुत्तों आदि के लिए 15 क्विंटल सब्जी और 50 किलो भीगे चने वृन्दावन में 20 स्थानों पर डलवाये गए , 2- वृन्दावन अनुराग हेल्पलाइन फार्मेसी के द्वारा सामान्य वर्ग को लागत मूल्य पर और निर्धन वर्ग को निःशुल्क दवा और आपात स्थिति में 24 घंटे उपलब्ध कराई जा रही हैं , 3- काशीराम आवास योजना में लगभग 500 निर्धन परिवारों को श्री नरेन्द्र अग्रवाल के सहयोग से भोजन और भगवान भजनाश्रम के सहयोग से खिचड़ी उपलब्ध कराई गई, 4- प्रोजेक्ट वृन्दावन अनुराग और आचार्य नरोत्तम लाल सेवा संस्थान द्वारा हरिजन बस्ती में सब्जी वितरण किया गया। अभियान निरंतर जारी रहेगा।

29 मार्च 2020

जीव रक्षा महाभियान के अंतर्गत पुनः 15 क्विन्टल सब्जी और 50 किलो चने बंदरों, गायों, कुत्तों हेतु दिए गए लगभग 25 स्थानों पर, 2- वृन्दावन अनुराग हेल्पलाइन फार्मेसी के द्वारा 24 घंटे आपातकालीन दवा उपलब्ध कराना के साथ निर्धनों और ज़रूरतमंदों को MD डॉक्टर चैतन्य गुप्ता जी की फ्री सलाह सहित फ्री दवा उपलब्ध कराई जा रही हैं, 3- 100 किलो खिचड़ी भगवान भजनाश्रम और शिव कृष्णा धाम के सहयोग से और 100 किलो दलिया सब्जी सहित श्री नरोत्तम लाल सेवा संस्थान और अपने प्रोजेक्ट द्वारा पानीघाट, परिक्रमा मार्ग, मल्लाह बस्ती, धोबी मोहल्ला, कुम्हार पाड़ा आदि स्थानों पर किया गया वितरण।

30 मार्च 2020

लगातार 5वें दिन जीव रक्षा महाभियान – सर्वसमाज सेवा समिति द्वारा गौ माता,बंदरों हेतु 15 क्विंटल सब्जी,50 किलो भीगे चने 25 विभिन्न स्थानों पर डलवाये गए, वात्सल्य ग्राम के सहयोग से 1,000 भोजन पैकेट्स, श्री भगवान भजनाश्रम के सहयोग से 400 भोजन पैकेट्स, शिव कृष्ण धाम के सहयोग से 50 किलो खिचड़ी वितरित की गई।

पंडित श्री नरोत्तम लाल सेवा संस्थान एवं प्रोजेक्ट वृन्दावन अनुराग द्वारा 100 किलो पुलाव का वितरण किया गया, आज का पूर्ण आर्थिक सहयोग श्री आर.सी.गुप्ता जी ,जयपुर द्वारा किया गया।

वृन्दावन अनुराग हेल्पलाइन फार्मेसी द्वारा वृन्दावन के लगभग 30 स्थानों पर immergency दवाई के पैकेट्स रखवाए गए हैं ,जिनके माध्यम से 24 घंटे आवश्यकता पड़ने पर सेवाभावी कार्यकर्ता घर तक दवा निःशुल्क पहुचा रहे हैं ।इसके अलावा हमारे 5 कार्यकर्ता दिन रात दवा घर घर तक पहुचाने में लगे हैं। निर्धनों को फ्री दवा दी जा रही है।

30 मार्च 2020

आचार्य पंडित श्री नरोत्तम लाल सेवा संस्थान एवं प्रोजेक्ट वृन्दावन अनुराग द्वारा 500 व्यक्तियों को हलुआ चना, पूरी सब्जी का वितरण किया गया, आज का पूर्ण आर्थिक सहयोग श्री सुभाष बंसल-श्रीमती मालिनी बंसल जी , जयपुर एवं हमारे पूज्य पिताजी आचार्य श्री विष्णु कान्त जी शास्त्री एवं परिवार द्वारा किया गया।

लगातार 6वे दिन जीव रक्षा महाभियान- सर्वसमाज सेवा समिति द्वारा गौ माता,बंदरों हेतु 15 क्विंटल सब्जी,50 किलो भीगे चने 22 विभिन्न स्थानों पर डलवाये गए, वात्सल्य ग्राम के सहयोग से 1,000 भोजन पैकेट्स, श्री भगवान भजनाश्रम के सहयोग से 400 भोजन पैकेट्स, शिव कृष्ण धाम के सहयोग से 50 किलो खिचड़ी वितरित की गई।

नया प्रयास – बच्चों हेतु दूध की थैलियां और पतंजलि के आटा नूडल्स वितरित किये गए -पूर्ण आर्थिक सहयोग डॉक्टर श्री वी.के.टण्डन जी एवं श्रीमती किट्टी टंडन जी ,वंशिका जी द्वारा किया गया।

निर्धन परिवारों हेतु 5 किलो सब्जी श्री राधाकांत मंदिर पर उपलब्ध कराने का अभियान प्रारंभ हो गया। वृन्दावन अनुराग हेल्पलाइन फार्मेसी द्वारा वृन्दावन के लगभग 30 स्थानों पर immergency दवाई के पैकेट्स रखवाए गए हैं ,जिनके माध्यम से 24 घंटे आवश्यकता पड़ने पर सेवाभावी कार्यकर्ता घर तक दवा निःशुल्क पहुचा रहे हैं ।इसके अलावा हमारे 5 कार्यकर्ता दिन रात दवा घर घर तक पहुचाने में लगे हैं। निर्धनों को फ्री दवा दी जा रही है

प्रोजेक्ट वृन्दावन अनुराग के 20 सफाई कर्मचारी निरंतर सफाई व्यवस्था में लगे हुए हैं।

31 मार्च 2020

सब्जी, दूध, नूडल्स घर घर पहुचाने के अभियान प्रारंभ – आचार्य मृदुलकान्त शास्त्री की प्रेरणा से प्रोजेक्ट वृन्दावन अनुराग द्वारा घर घर में बच्चों के चेहरे पर ख़ुशी लाने के लिए 500 बच्चों को आटा नूडल्स और दूध घर घर जाकर वितरित किये गए ,साथ ही श्री राधाकांत मंदिर से ज़रूरतमंदों को 5-5 किलो सब्जी के पैकेट्स वितरित करने का अभियान भी प्रारंभ कर दिया गया है, जिसके अंतर्गत लगभग 500 किलो सब्जी का वितरण आज किया गया। इस अभियान में मोहन सोनी, गोविंद खंडेलवाल,सुमित गौतम, सोनू वर्मा, सुमित गौतम, दीपक ठाकुर की सेवाएं प्राप्त हुई

500 किलो सब्जी और घर घर दूध -नूडल्स की सेवा श्री श्याम बिहारी जी शर्मा,कोलकाता द्वारा की गई

आचार्य श्री नरोत्तम लाल सेवा संस्थान एवं प्रोजेक्ट वृंदावन अनुराग द्वारा आचार्य श्री विष्णु कांत जी शास्त्री की प्रेरणा से 500 परिवारों को हलुआ, चना, पूड़ी सब्ज़ी, दाल चावल वितरित किए गए। श्री सुभाष-मालिनी बंसल के सहयोग से 500 भोजन पैकेट्स वितरित किये गए। आचार्य श्री मृदुलकांत शास्त्री,महंत गौर गोपाल दास , तपेश पाठक, गोविंद गुरु ,अनुराग शर्मा, राधा चरण गुप्ता उपस्थित थे

1 अप्रैल 2020

अनुराग हेल्पलाइन फार्मेसी द्वारा लगभग 240 ज़रूरतमंदों बीमारों तक दवाएं निःशुल्क पहुचाई गई, जिसमें मुख्य रूप से भारत सेवाश्रम संघ में कई दिन से फंसे हुए जम्मू कश्मीर के लगभग 70-75 लोगों की दवाइयां समाप्त हो चुकी थी, पैसे का अभाव होने से दवाइयां प्राप्त नही हो रही थी। इन्हें 10 दिन की डायबिटीज, ब्लूडप्रेसर, पेट दर्द, बुखार सदी की दवाइयां सेवा में दी गई।वृन्दावन के लगभग 30 स्थानों पर immergency दवाई के पैकेट्स रखवाए गए हैं ,जिनके माध्यम से 24 घंटे आवश्यकता पड़ने पर सेवाभावी कार्यकर्ता घर तक दवा निःशुल्क पहुचा रहे हैं ।इसके अलावा हमारे 5 कार्यकर्ता दिन रात दवा घर घर तक पहुचाने में लगे हैं। निर्धनों को फ्री दवा दी जा रही है। इस सेवा में आचार्य मृदुलकान्त शास्त्री, रघुवर मिश्रा, संदीप वाजपेयी, सूरज, राजीव शुक्ला, राहुल अधिकारी, बॉबी अग्रवाल की सराहनीय सेवा मिल रही हैं

आज लगातार 7वें दिन जीव रक्षा महाभियान- सर्वसमाज सेवा समिति द्वारा गौ माता,बंदरों हेतु 15 क्विंटल सब्जी,50 किलो भीगे चने 22 विभिन्न स्थानों पर डलवाये गए ।इस अभियान में आनंदवल्लभ गोस्वामी , आचार्य मृदुलकान्त शास्त्री, गोविंद खंडेलवाल, आलोक बंसल, शिवा निषाद, पवन गौतम ,राहुल तिवारी आदि उपस्थित रहे

2 अप्रैल 2020

आचार्य श्री नरोत्तम लाल सेवा संस्थान एवं प्रोजेक्ट वृंदावन अनुराग द्वारा आचार्य श्री विष्णु कांत जी शास्त्री की प्रेरणा से 500 परिवारों को हलुआ,चना,पूड़ी सब्ज़ी, दाल चावल वितरित किए गए। प्रतिदिन की भांति वात्सल्य ग्राम के सहयोग से दीदी मां साध्वी ऋतम्भरा जी के आशीर्वाद से 1,000 छोले चावल के पैकेट्स, श्री भगवान भजनाश्रम के सहयोग से 400 भोजन पैकेट्स, श्री शिव कृष्णा धाम के सहयोग से 50 किलो खिचड़ी, सुभाष-मालिनी बंसल और डॉक्टर टण्डन जी के सहयोग से 500 भोजन पैकेट्स वितरित किये गए।स्वामी सत्यशील जी,आचार्य श्री मृदुलकांत शास्त्री,महंत गौर गोपाल दास जी, श्री सोनी जी, मनोज गोस्वामी, जय शर्मा पार्षद,पंकज अरोड़ा पार्षद, हेमंत भारती पार्षद ,लव सक्सेना, प्रवीण शर्मा नीतू, गुड्डू लवानिया आदि उपस्थित रहे।

3 अप्रैल 2020

अनुराग हेल्पलाइन फार्मेसी द्वारा लगभग 282 ज़रूरतमंदों को दवाई वितरित की गई ।जिसमें विशेष रूप से श्री माधव कुंज, चैतन्य बिहार में कई दिन से फंसे हुए बंगाल के लगभग 35 बीमारों को 10 दिन की डायबिटीज, ब्लूडप्रेसर, पेट दर्द, बुखार सर्दी की दवाइयां सेवा में दी गई इसके साथ ही आपातकाल स्थिति में एम्बुलेंस सेवा भी जरूरतमंदों को दी जा रही है । वृन्दावन के लगभग 30 स्थानों पर immergency दवाई के पैकेट्स रखवाए गए हैं ,जिनके माध्यम से 24 घंटे आवश्यकता पड़ने पर सेवाभावी कार्यकर्ता घर तक दवा निःशुल्क पहुचा रहे हैं ।इसके अलावा हमारे 5 कार्यकर्ता दिन रात दवा घर घर तक पहुचाने में लगे हैं। निर्धनों को फ्री दवा दी जा रही है। इस सेवा में आचार्य मृदुलकान्त शास्त्री, रघुवर मिश्रा, संदीप वाजपेयी, सूरज, राजीव शुक्ला,पंकज, मनोज गोस्वामी, राहुल अधिकारी, बॉबी अग्रवाल की सराहनीय सेवा मिल रही हैं

4 अप्रैल 2020

आचार्य श्री नरोत्तम लाल सेवा संस्थान एवं प्रोजेक्ट वृंदावन अनुराग द्वारा आचार्य श्री विष्णु कांत जी शास्त्री की प्रेरणा से 500 परिवारों को पूड़ी सब्ज़ी, वितरित किए गए । प्रतिदिन की भांति वात्सल्य ग्राम के सहयोग से दीदी मां साध्वी ऋतम्भरा जी के आशीर्वाद से 1,000 छोले चावल के पैकेट्स, श्री भगवान भजनाश्रम के सहयोग से 400 भोजन पैकेट्स, श्री शिव कृष्णा धाम के सहयोग से 50 किलो खिचड़ी, महंत श्री सदगुरू दास जी कठिया पुराना कठिया आश्रम के सहयोग से 500 भोजन पैकेट्स गोविंद घेरा, रंगजी नगला, गौरानगर, हुड़दंग नगर,पानीघाट, पत्थरपुरा, गोपीनाथ नगला, गोपीनाथ बाग, गोपीनाथ बाज़ार, पटना वाली कुंज, रावजी घेरा, ज्ञानगूदरी, ब्रह्मकुंड, बलभद्र अखाड़ा, ओमैक्स सिटी के पीछे वितरित किये गए। आचार्य श्री मृदुलकांत शास्त्री,महंत गौर गोपाल दास , तपेश पाठक, गोविंद गुरु ,अनुराग शर्मा, राधा चरण गुप्ता उपस्थित थे

Post By Religion World