Post Image

Corona Vaccine : इजराइल और इटली ने कोरोना वायरस की एंटीबॉडी वैक्सीन बनाई

Corona Vaccine : इजराइल और इटली ने कोरोना वायरस की एंटीबॉडी वैक्सीन बनाई

पूरी दुनिया के लिए कोरोना वायरस महामारी एक खतरनाक हमले की तरह आया और हर ओर इसने तबाही मचा दी है। कई देश इस वायरस से लड़ने में नाकाम रहे और पूरी दुनिया में 2,60,000 से ज्यादा मौतें हो गई है। कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए दुनिया का हर देश इसका वैक्सीन बनाने में जोर-शोर से लगा लगा है। अब कई देशों से अब सकारात्मक खबरें आ रही है। यूरोप के देश इटली ने कोरोना वायरस का वैक्सीन बना लेने का दावा किया है जो मानव शरीर में कोरोना वायरस के लिए एंटीबॉडी विकसित करेगा। इटली के वैज्ञानिकों का कहना है कि यह वैक्सीन इंसानी सेलों में कोरोना के असर को खत्म कर देगा। मानवीय ट्रायल के लिए तैयार इस वैक्सीन का प्रयोग वैज्ञानिकों ने चूहों पर कर लिया है। इटली की न्‍यूज एजेंसी एएनएसए के मुताबिक इस टीके को टाकिस बायोटेक कंपनी ने तैयार किया है।

वैसे इटली से आई इस खबर के एक दिन पहले इजराइल ने भी कोरोना के लिए एंटीबॉडी विकसित करने का दावा किया। इजराइल के रक्षामंत्री ने ये दावा किया कि हमनें कोरोना वायरस से लड़ने वाला टीका बना लिया है। उनके बयान के अनुसार देश के “इंस्टीट्यूट ऑफ बायोलॉजिकल रिसर्च” (IIBR) की प्रयोगशाला में इस एंटीबॉडी टीके को तैयार किया गया है। IIBR ने बताया है कि, ये एंटीबॉडी वायरस को खत्‍म करने के वैज्ञानिक प्रयोग में पूरी तरह सफल हुआ है।

आपको बता दें कि नीदरलैडर और जर्मनी ने भी पिछले दिनों लैब में एंटीबॉडी बनाने का दावा किया था। इन सब खबरों के बीच पूरी दुनिया में इस कोरोना वायरस के लिए इलाज जल्द इजाद होने की उम्मीद मजबूत हुई है। ‌

Post By Religion World