Post Image

कोरोना इफ़ेक्ट : देश के इन मंदिरों में ऑनलाइन दर्शन कई फ़ीसदी तक बढ़ा

नई दिल्ली, 29 अप्रैल;  कोरोना इफ़ेक्ट के चलते और लॉकडाउन को मद्देनज़र रखते हुए लोगों की इश्वर के प्रति श्रद्धा के रूप में थोडा परिवर्तन आ गया है.



मंदिर बंद होने के कारण लोग आजकल ऑनलाइन दर्शन के लाभ उठा रहे हैं. देश के कुछ प्रमुख मंदिरों में ऑनलाइन दर्शन में इजाफ़ा हुआ है। हालांकि, ऑनलाइन पूजा, अभिषेक, हवन, प्रसाद बुक करवाने वालों की तादाद में कमी आई है। आइये जानते हैं उन मंदिरों के बारे में-

 शिर्डी साईं मंदिर

शिर्डी में लॉकडाउन के दौरान वेबसाइट पर रोज 30 हजार लोग ऑनलाइन दर्शन करते हैं। जबकि पहले रोजाना करीब 16 हजार लोग शिर्डी की वेबसाइट पर  आते थे. इसके अलावा मोबाइल ऐप, टाटा स्काई, जियो टीवी पर ऑनलाइन दर्शन करने वालों की संख्या एक लाख है. लॉकडाउन में ऑनलाइन दर्शन करने वालों की संख्या दोगुनी से भी ज्यादा हो गई है. दूसरी तरफ इस दौरान ऑनलाइन दान 95% कम हुआ है. पूजन सामग्री की ऑनलाइन बुकिंग नहीं हो रही है.

शिर्डी साईं बाबा के दर्शन करने का साया प्रातः 5 बजे से रात्रि 10 बजे तक है.

https://www.sai.org.in/

यह भी पढ़ें-कोरोना इफ़ेक्ट: माता वैष्णो देवी मंदिर करा रहा है लाइव आरती का प्रसारण

सिद्धि विनायक मंदिर

मुंबई के सिद्धि विनायक मंदिर में  लॉकडाउन के दौरान रोज 3 लाख लोग लाइव दर्शन कर रहे हैं. जबकि जनवरी-फरवरी में यह संख्या  एक लाख थी. मंदिर ट्रस्ट की माने तो लोग टेक्नोलॉजी का भरपूर लाभ उठा रहे हैं और वेबसाइट के अलावा यू ट्यूब और सोशल मीडिया पर भी लाइव दर्शन कर रहे हैं . एक टेलीकॉम कंपनी के अनुसार महाराष्ट्र, मुंबई, गोवा में इस साल एक करोड़ लोग किसी न किसी प्लेटफॉर्म पर लाइव दर्शन कर रहे हैं.

सिद्धि विनायक मंदिर में दर्शन का समय है प्रातः 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक .

http://www.siddhivinayak.org/

सोमनाथ ज्योतिर्लिंग

सोमनाथ ज्योतिर्लिंग की वेबसाइट, सोशल मीडिया पेज , ट्विटर और एप पर लाइव दर्शन किये जा रहे हैं. सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट के अनुसार पिछले एक महीने में दुनिया के 45 देशों के ढाई करोड़ लोगों ने ऑनलाइन दर्शन किए हैं. जबकि लॉकडाउन से पहले एक महीने में औसतन 3 लाख लोग ऑनलाइन दर्शन करते थे। हालाँकि ऑनलाइन पूजन, दान-पुण्य, अभिषेक, प्रसादी आदि की बुकिंग में काफी कमी आई है .

सोमनाथ ज्योतिर्लिंग के दर्शन का समय है प्रातः 6 बजे से सायं 7:30 बजे तक

https://www.somnath.org/

काशी विश्वनाथ 

वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर की वेेबसाइट के अलावा फेसबुक और ऐप पर लाइव दर्शन की सुविधा है. मंदिर ट्रस्ट के  अनुसार, ऑनलाइन दर्शन की संख्या अब 25 हजार हो गई है. लाॅकडाउन में काशी विश्वनाथ के प्रतिदिन दर्शन करने वाले स्थानीय भक्तों को भी अब ऑनलाइन ही दर्शन करना पड़ रहा है, इसलिए यह संख्या बढ़ी है. पूजन, भजन, जाप, प्रसाद की ऑनलाइन बुकिंग में यहाँ भी कमी आई है.

काशी विश्वनाथ मंदिर के लाइव दर्शन का समय प्रातः 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक है.

https://shrikashivishwanath.org/



महाकालेश्वर मंदिर

उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर के ऑनलाइन भक्तों की संख्या में  10 गुना बढ़ोत्तरी हुई है . वेबसाइट पर ऑनलाइन दर्शन के अलावा फेसबुक और यूट्यूब पर भी दर्शन करने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है.

महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन का समय प्रातः 4 बजे से रात्रि 10 बजे तक है.

http://dic.mp.nic.in/ujjain/mahakal/default.aspx

You can send your stories/happenings here : info@religionworld.in

Post By Shweta