Post Image

25 मार्च 2020 : कोरोना के भारत में 562 संक्रमित, 11 की मौत, महाराष्ट्र में 122 मरीज

कोरोना के भारत में 562 संक्रमित, 11 की मौत, महाराष्ट्र में 122 मरीज

  • भारत में 21 दिन का पूरा लॉकडाउन

पूरे देश में आज कोरोना के 562 मामले हो गए हैं। अबतक 11 मौतें हो चुकी हैं। इसे लेकर सरकार पूरी तरह सतर्क है। बहुत कड़े फैसले लिए गए है। और देश को इसका पालन करने की सलाह दी गई है। पीएम मोदी ने कहा कि, “ऐसे में जब देश के सामने इतना बड़ा संकट हो, पूरे विश्व के सामने इतनी बड़ी चुनौती हो, तब मुश्किलें नहीं आएंगी, सब कुछ अच्छे से होगा, ये कहना आपके साथ धोखा करने जैसा होगा। निराशा फैलाने के लिए हजारों कारण हो सकते हैं लेकिन जीवन तो आशा और विश्वास से ही चलता है। नागरिक के नाते कानून और प्रशासन को जितना ज्यादा सहयोग करेंगे, उतने ही बेहतर नतीजे निकलेंगे”। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, जब महाभारत का युद्ध 18 दिनों में जीता गया था। कोरोना के खिलाफ यह युद्ध पूरा देश लड़ रहा है। हमारा उद्देश्य इस युद्ध को 21 दिनों में जीतना है।

उधर, 21 दिन के लॉकडाउन के मद्देनजर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, जो लोग अपने स्थानीय किराना दुकानों से सामान खरीदते हैं, जो उनके पड़ोस या कॉलोनियों में स्थित हैं। उन्हें कर्फ्यू पास की आवश्यकता नहीं है। लोगों को अपनी स्थानीय किराना दुकानों तक चलने के लिए किसी पास की आवश्यकता नहीं है। आप अपनी स्थानीय किराने की दुकानों से सब्जियां, दवाएं, दूध और अन्य चीजें खरीद सकते हैं।

दूसरे राज्यो में कड़े कदम उठाए हैं। पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में संपूर्ण लॉकडाउन के उल्लंघन के आरोप में 51 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज, जबकि 335 लोगों को गिरफ्तार किया गया है: उत्तराखंड पुलिस का मीडिया सेल

इस मुद्दे की गंभीरता को देखते हुए आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में सामाजिक दूरी को महत्वपूर्ण बताते हुए स्वयंसेवकों से इस वैश्विक महामारी से लड़ने का संकल्प लेने और सामाजिक अनुशासन का पालन करके मिसाल कायम करने को कहा। भागवत ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की वेबसाइट पर बुधवार को लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से स्वयंसेवकों को वर्ष प्रतिपदा यानी हिंदू नववर्ष के आरंभ के अवसर पर संबोधित किया। भागवत ने कहा कि इस नव वर्ष में पूरी दुनिया एक वैश्विक संकट से जूझ रही है।

Post By Religion World