Post Image

चीनी कम्युनिस्ट अधिकारी तिब्बती बौद्ध केन्द्र का संचालन करेंगे

चीनी कम्युनिस्ट अधिकारी तिब्बती बौद्ध केन्द्र का संचालन करेंगे

बीजिंग, 28 अगस्त;  चीन ने दुनिया के सबसे बड़े केन्द्रों में से एक तिब्बती बौद्ध अध्ययन का प्रबंधन करने के लिए कम्युनिस्ट पार्टी और सरकारी अधिकारियों को नियुक्त किया हैं, जिससे धर्म को लेकर वैचारिक नियंत्रण को मजबूत किये जाने के संबंध में चिंताए बढ़ गयी है.
ये नियुक्तियां दक्षिणपश्चिम लारूंग गार में की गयी हैं जो तिब्बती बौद्ध संस्थानों में चीन के अविश्वास का ताजा संकेत है. ये तैनातियां गारझी तिब्बती स्वायत्त प्रांत में कम्युनिस्ट पार्टी के कार्मिक विभाग ने की है. इस सप्ताह पार्टी के मुखपत्र पीपुल्स डेली की वेबसाइट पर इस संबंध में यह जानकारी दी गयी है.

यह भी पढ़ें-विश्व मैत्री दिवस एवं तपस्वी बहुमान समारोह का आयोजन

पिछले साल से अधिकारियों ने बौद्ध भिक्षुओं,ननों और छात्रों की संख्या में कटौती के प्रयास के तहत लारूंग गार में कई तोडफ़ोड़ अभियान चलाये और कुछ इलाकों को खाली कराया.  इस बीच विदेशी तिब्बती समूहों का कहना है कि अधिकारी तिब्बती बौद्ध धर्म के प्रसार को रोकना चाहती है जो पारंपरिक तिब्बती क्षेत्रों के अलावा चीनी लोगों में भी लोकप्रिय है.

————————

रिलीजन वर्ल्ड देश की एकमात्र सभी धर्मों की पूरी जानकारी देने वाली वेबसाइट है। रिलीजन वर्ल्ड सदैव सभी धर्मों की सूचनाओं को निष्पक्षता से पेश करेगा। आप सभी तरह की सूचना, खबर, जानकारी, राय, सुझाव हमें इस ईमेल पर भेज सकते हैं – religionworldin@gmail.com – या इस नंबर पर वाट्सएप कर सकते हैं – 9717000666 – आप हमें ट्विटर , फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Twitter, Facebook and Youtube.

 

Post By Shweta