Post Image

शनिधाम ट्रस्ट ने पाली से आई होनहार छात्राओं को कराया दिल्ली दर्शन

शनिधाम ट्रस्ट ने पाली से आई होनहार छात्राओं को कराया दिल्ली दर्शन

पाली जिले की सरकारी विद्यालयों की 14 बालिकाओं को बुधवार को जोधपुर से हवाई यात्रा द्वारा दिल्ली पहुची उनका भव्य स्वागत श्री शनिधाम ट्रस्ट द्वारा किया गया और पांच सितारा होटल के रुकने की व्यवस्था की गई है। आज सुबह 10 बजे से पूरी दिल्ली का भ्रमण क्या गया जिसमे कुतुबमीनार, लॉट्स टेम्पल, राष्टपति भवन, संसद भवन, इंडिया गेट, अक्षरधाम दर्शन कराये गये श्री शनिधाम ट्रस्ट की और से धर्मेश कोशिक व सवर्ण कौर भाटिया ने छात्राओ के साथ रहे।

इस पूरे कार्यक्रम का आयोजन श्री शनिधाम ट्रस्ट के प्रणेता परमहंस दाती जी महाराज की प्रेरणा से किया गया इस से पूर्व इन छात्राओ को पाली से माल्यार्पण करके दिल्ली के लिए रवाना किया गया था बता दे की श्री शनिधाम ट्रस्ट द्वारा इन बालिकाओ को 11-11 हजार रूपए का चैक प्रदान किया गया था। दाती महाराज ने बताते हुए कहा की प्रोजेक्ट नहीं है बल्कि मेरी आत्मा है। राष्ट्र ही मेरा जीवन की संपूर्ण आराधना है तथा राष्ट्र की सेवा करना ही मेरा परम धर्म है। बेटी बचाओं-बेटी पढ़ओं कार्यक्रम को मैं 22 साल से आगे बढ़ा रहा हू तथा आज 800 बच्चियों का पिता हॅू। नारी को देवता से भी अधिक पूजनीय मानने वाले राष्ट्र में अद्भुत कार्य हो रहे है।

Post By Religion World