Post Image

Youth@meditation.com by Brahmakumaris

Mount Abu, 21 May. Youth Wing : A national conference is inaugurated today in Brahamkumaris Headquarters titled “Youth @ Meditation.calm” at Gyan Sarovar – Mount Abu. Its focuses on the issues youth facing today. By Meditation youth can achieve excellence in life. Brahmakumairs rajayoga practice has immensely help millions to attain peace and balance in life.

Brahmakumaris Youth Conference
Brahmakumaris Youth Conference
Brahmakumaris Youth Conference

Press Release from Brahmakumaris:

राजयोग बनाता है चरित्रवान, ज्ञान सरोवर में युवा सम्मेलन आरंभ

माउंट आबू, २० मई। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के ज्ञान सरोवर अकादमी निदेशिका राजयोगिनी डॉ. निर्मला ने कहा कि युवाओं को स्वयं के चरित्र को श्रेष्ठ बनाने के लिए राजयोग का अभ्यास करना समय की मांग है। अपने श्रेष्ठ कर्मों द्वारा युवा हर दिल पर शासन कर सकता है। अध्यात्म व उचित मार्गदर्शन के अभाव में युवा शक्ति का एक बड़ा वर्ग पश्चिमी भौतिकवादी संस्कृति के प्रभाव के कारण दिगभ्रमित हो रहा है जो क्षमता होने के बावजूद अपनी शक्ति को नहीं पहचान पा रहा है। यह बात उन्होंने शुक्रवार को ब्रह्माकुमारी संगठन के ज्ञान सरोवर अकादमी परिसर में युवा प्रभाग की ओर से आयोजित सम्मेलन के उदघाटन सत्र को संबोधित करते हुए कही।

स्वामी अवधेशानंद ने कहा कि युवाओं को अपनी बौद्धिक ऊर्जा का समुचित उपयोग करने के लिए उनकी योग्यताओं के अनुसार उचित मार्गदर्शन मिले तो वे राष्ट्र व समाजहित में अपनी अहम सहभागिता अदा कर सकते हैं। ब्रह्माकुमारी संगठन ने युवाओं में जो आत्म ज्योति जगाने का बीड़ा उठाया है उसकी बदौलत समाज का एक बड़ा वर्ग अध्यात्म के प्रति आकर्षित हुआ है।

मोटिवेशनल स्पीकर छोगाराम देवासी ने कहा कि वर्तमान विश्व को शान्ति की आवश्यकता है। ब्रह्माकुमारी बहनों की ओर से संचालित यह संगठन ईश्वरीय शक्ति से समूचे विश्व में शांति का संदेश दे रहा है। राजयोग को गहराई से समझने की जरूरत है। जब तक मन का शुद्धिकरण नहीं होता तब तक तन भी स्वस्थ नहीं रह सकता। देश की वर्तमान युवा पीढ़ी के सामने गरीबी, अज्ञानता, पिछड़ापन, बेरोजगारी जैसी विकट समस्याओं के विरूद्व संघर्ष की शक्ति आध्यात्मिकता से प्राप्त की जा सकती है।

प्रभाग की राष्ट्रीय संयोजिका बीके चन्द्रिका बहन ने कहा कि युवाओं को स्वयं में सकारात्मक विचारों की एनर्जी भरने की जरूरत है। युवाओं को समय रूपी धन का सुदपयोग करते हुए समाज को सही दिशा दिखाने में प्रयासरत रहना चाहिए।

मुख्यालय संयोजक आत्मप्रकाश ने कहा कि समाज में शांति स्थापन करना युवाओं का दायित्व है। राजयोग के प्रभाव से विकट परिस्थितियों में भी मानसिक संतुलन बनाए रखा जा सकता है। आत्मा का स्वर्धम शांति है इसलिए हर मानव को शांति की तलाश रहती है।

भीनमाल से आई युवा प्रभाग अधिशासी सदस्या बीके गीता बहन ने कहा कि युवा शक्ति को समाज उत्थान के लिए एकजुट होकर समाजसेवा की गतिविधियों में आगे आना चाहिए। कार्यक्रम में बीके रूपेश, बीके सुनील कुमार आदि ने भी विचार व्यक्त किए।

रिलीजन वर्ल्ड देश की एकमात्र सभी धर्मों की पूरी जानकारी देने वाली वेबसाइट है। रिलीजन वर्ल्ड सदैव सभी धर्मों की सूचनाओं को निष्पक्षता से पेश करेगा। आप सभी तरह की सूचना, खबर, जानकारी, राय, सुझाव हमें इस ईमेल पर भेज सकते हैं – religionworldin@gmail.com – या इस नंबर पर वाट्सएप कर सकते हैं – 9717000666 – आप हमें ट्विटर , फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Twitter, Facebook and Youtube

Post By Religion World