Post Image

ब्रह्माकुमारीज संस्थान मुख्यालय शांतिवन हुआ करोना मुक्त, कफर्यू हटा

शांतिवन हुआ करोना मुक्त

आबू रोड, 5 अक्टूबर, निसं। ब्रह्माकुमारीज संस्थान के शांतिवन में 22 सितम्बर को हुए करोना विस्फोट के कारण संस्थान के मुख्यालय शांतिवन में कफर्यू लगाया गया था। परन्तु अब शांतिवन लगभग करोना मुक्त हो गया है। जिसको देखते हुए प्रशासन के आदेश पर कफर्यू हटा लिया गया है। अब शांतिवन में स्थिति सामान्य है।

brahmakumaris shantivan

जानकारी के अनुसार 16 सितम्बर को पहला करोना की केस आयी थी और 20 तथा 21 सितम्बर को करोना विस्फोट हुआ था। इसके बाद उपखण्ड अधिकारी गौरव सैनी, मुख्य जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी राजेश कुमार, ब्लाक चिकित्सा अधिकारी गौतम मुरारका के निर्देशन में बड़ी संख्या में कोविड जांच अभियान चलाया गया जिसमें 217 कोरोना पाजिटिव केस आयी थी।

कोरोना प्रभावितों को ब्रह्माकुमारीज संस्थान के किवरली स्थित मानसरोवर आईसोलेसन सेन्टर में इलाज किया गया। जिसमें 24, 25 व 27 सितम्बर को अधिकतर करोना पाजिटिव की रिपोर्ट निगेटिव आयी और उन्हें होम आईसोलेसन में रखा गया।

brahmakumaris shantivan

217 आये करोना मरीजों में अधिकतर लोगों को कोई भी लक्षण नहीं था। जिनकी बहुत तेज रिकवरी रेट रही। अधिकतर लोग 3 से 7 दिन के बीच में ही रिकवर हो गये। बाकी लोगों को 9 दिन के भीतर स्वस्थ होने में सफलता मिली।

चिकित्सकों के मुताबिक आध्यात्मिक ज्ञान, मेडिटेशन, प्राणायाम, राजयोग ध्यान और सात्विक खान पान के कारण इम्यूनिटी पावर अधिक थी जिससे रिकवर होने में मदद मिली। वहीं संस्थान के प्रबन्धन ने भी शांतिवन परिसर में सेनेटाईजेशन के अलावा सोशल डिस्टेसिंग और मास्क के लिए प्रेरित किया जिससे करोना पर पूरी तरह काबू पा लिया गया।

@religionworldin

[video_ads]

[video_ads2]

Post By Religion World