Post Image

विश्व योग दिवस विशेष: स्वामी रामदेव ने किया सबसे विशाल योग आयोजन

विश्व योग दिवस विशेष: स्वामी रामदेव ने किया सबसे विशाल योग आयोजन

कोटा, 21 जून; आसमान और जमीन के बीच में सजी योग की दुनिया। सैकडों नहीं, हजारों नहीं, लाखों की संख्या में योगी ऐसे जुटे कि कई विश्व रिकार्ड बन गए। राजस्थान के कोटा में जब स्वामी रामदेव ने योग दिवस पर सूरज की किरणों से पहले दस्तक दी, तो मैदान में पैर रखने की जगह नहीं थी। हर ओर केवल तैयार लोग, जो योग के युग के आगाज की बात को सिद्ध कर रहे थे।

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी कोटा में स्वामी रामदेव के साथ योग किया। रामदेव के इस योग कार्यक्रम में करीब 2 लाख लोगों ने एक साथ बैठकर योगासान किए, इस कार्यक्रम में कई वर्ल्ड रिकॉर्ड बने। चौथे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर कोटा में राज्य स्तरीय योग कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान लोगों के सामने मंच पर वसुंधरा और रामदेव योग करते नजर आए.

कार्यक्रम में योगाभ्यास के दौरान यहां एक व्यक्ति ने 1 घंटे 3 मिनट तक शीर्षासन किया, पिछला रिकॉर्ड 1 घंटे का था, साथ ही एक व्यक्ति ने ढाई हजार पुशअप्स लगाए।

आपको बता दें कि भारत की पहचान कहे जाने वाले ‘योग’ का पर्व आज दुनियाभर में मनाया जा रहा है. चौथे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर देश भर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.

तस्वीरों में देखें कैसे वसुंधरा ने रामदेव के साथ किया योग…

 

Post By Shweta