Post Image

“स्ट्रीट स्कूल” में पढ़ने वाले बच्चों के बीच देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज

“स्ट्रीट स्कूल” में पढ़ने वाले बच्चों के बीच देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज

आज विश्व शांति सेवा चैरीटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में पूज्य श्री देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज ने “स्ट्रीट चिल्ड्रन स्कूल” के बच्चों को प्राचीन स्थल का भ्रमण कराया तथा उपहार वितरण किये। सड़क किनारे झोपड़ियों में रहने वाले एवं अवधपुरी, गोपाल नगर में संचालित “स्ट्रीट स्कूल” में पढ़ने वाले बच्चों ने भी महोली मधुवन में वनभोज कर पिकनिक का आंनद लिया।

अधिकमास के प्रथम दिवस के पावन अवसर पर एक सैकड़ा से ज्यादा बच्चों के साथ पूज्य महाराजश्री ने महोली ग्राम स्थित प्राचीन ध्रुव मंदिर पहुँचे तथा दर्शन किये। यहाँ मंदिर महंत निन्नूबाबा ने महाराज जी का माल्यापर्ण कर स्वागत किया। महाराजश्री ने मंदिर प्रांगण में बच्चों को स्वयं भोजन परोसा तथा उनके साथ ही बैठकर वनभोज ग्रहण किया। इसके पश्चात ट्रस्ट की ओर से सभी बच्चों को वस्त्रादि उपहार भेंट किये गये।

इस अवसर पर पूज्य महाराज श्री ने कहा कि अधिकमास में परमात्मा ने मौका दिया है कि सेवा करके अपने आपको सही मायनों में मानव बना सके। मानवता जिंदा रहेगी तभी मानव जिन्दा रह पायेगा। बाल-गोपालों में भगवान बसता है। वसुधैव कुटम्बम का चिंतन भी यही कहता है कि हम सभी अमीर-गरीब, ऊँच-नीच, जाति-पाति से ऊपर उठकर एक दूसरे में बंधुभाव रखें।

विश्व शांति सेवा चैरीटेबल ट्रस्ट से श्री रवि रावत जी, श्री दिनेश तरकर जी, श्री चन्द्रप्रकाश शर्मा जी, मीडिया प्रभारी श्री जगदीश वर्मा जी, श्री महेन्द्र जी, श्री दिवाकर, श्री भारत सिंह जी, शरू योगेश कुमार जी आदि मौजूद रहे।

स्ट्रीट स्कूल संचालक श्री सतीश शर्मा जी, प्रधानाचार्य शशि सक्सैना जी, वन्दना जी, आरती जी, पुनीत जी, ज्योति जी आदि मौजूद रहें ।

Post By Religion World