Post Image

बौद्ध महासम्मेलन को लेकर हुई चर्चा

बौद्ध महासम्मेलन को लेकर हुई चर्चा

पुरंदरपुर, 30 अगस्त;  लक्ष्मीपुर के बनर्सिहा में देवदह बौद्ध विकास समिति की बैठक में सर्वसम्मति से 14 अक्टूबर से 7 दिवसीय बौद्ध महासम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया. महासम्मेलन को सफल बनाने के लिये समिति के सदस्यों को जिम्मेदारी सौंपी गई. अध्यक्षता कर रहे भंते मोदग्लायन ने कहा कि 14 अक्टूबर को होने वाले बौद्ध महा सम्मेलन में दुनिया के तमाम राष्ट्रों के बौद्ध धर्मानुयायी मौजूद रहेंगे.

यह भी पढ़ें-अक्टूबर में आएंगे बौद्ध धर्म के 17वें करमापा

जितेंद्र राव ने कहा कि आज के समय में बौद्ध धर्म ही एक ऐसा धर्म है, जो सबको साथ लेकर चलता है और समाज में भाईचारे का संदेश देता है. बैठक का संचालन महेंद्र जायसवाल ने किया. बैठक में भंते महानाम, ज्ञानशील, धम्मपाल, भंते आनंद, राजाराम, लक्ष्मीचंद्र पटेल, कोदई प्रसाद, प्रयाग, रामलगन गौतम, नंदलाल गौतम, रामा, चरण, सुभाष, अशोक, अजय, बबलू तिवारी, अखिलेश कुमार, सतीश पटेल, तुलसी वर्मा, प्रभु, विजय गौतम, नाथ प्रसाद आदि मौजूद रहे.

———————-

रिलीजन वर्ल्ड देश की एकमात्र सभी धर्मों की पूरी जानकारी देने वाली वेबसाइट है। रिलीजन वर्ल्ड सदैव सभी धर्मों की सूचनाओं को निष्पक्षता से पेश करेगा। आप सभी तरह की सूचना, खबर, जानकारी, राय, सुझाव हमें इस ईमेल पर भेज सकते हैं – religionworldin@gmail.com – या इस नंबर पर वाट्सएप कर सकते हैं – 9717000666 – आप हमें ट्विटर , फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Twitter, Facebook and Youtube.

 

Post By Shweta