Post Image

बाबा जयगुरुदेव धर्म विकास संस्थान दिलाएगी नि:शुल्क कोचिंग में प्रवेश

बाबा जयगुरुदेव धर्म विकास संस्थान दिलाएगी नि:शुल्क कोचिंग में प्रवेश

उज्जैन, 29 जुलाई; बाबा जयगुरुदेव धर्म विकास संस्थान के माध्यम से अक्षम, जरुरतमंद व प्रतिभावान विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने के लिए नि:शुल्क कोचिंग संस्थान की शुरुआत की जा रही है.

यह भी पढ़ें – गायत्री शक्तिपीठ भोपाल में स्वदेशी राखी बनाने का प्रशिक्षण

महामंत्री राजेंद्र वर्मा ने बताया संस्थान में प्रवेश के आवेदन-पत्र 31 जुलाई से 9 अगस्त तक सुबह 7 से 11 बजे व शाम 4 से 7 बजे तक बाबा जयगुरुदेव आश्रम के कक्ष क्रमांक 5 स्थित कार्यालय में लिए जाएंगे.

इसे पढ़ें – संत अन्ना धर्म संघ के स्थापना दिवस पर महागिरजा में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम

आवश्यकता होने पर 13 अगस्त को साक्षात्कार, लिखित परीक्षा द्वारा तय सीटों के लिए चयन किया जाएगा. संस्थान में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की नि:शुल्क कोचिंग कराई जाएगी.

————————–
रिलीजन वर्ल्ड देश की एकमात्र सभी धर्मों की पूरी जानकारी देने वाली वेबसाइट है। रिलीजन वर्ल्ड सदैव सभी धर्मों की सूचनाओं को निष्पक्षता से पेश करेगा। आप सभी तरह की सूचना, खबर, जानकारी, राय, सुझाव हमें इस ईमेल पर भेज सकते हैं – religionworldin@gmail.com – या इस नंबर पर वाट्सएप कर सकते हैं – 9717000666 – आप हमें ट्विटर , फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Twitter, Facebook and Youtube.

Post By Shweta