Post Image

संत अन्ना धर्म संघ के स्थापना दिवस पर महागिरजा में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम

संत अन्ना धर्म संघ के स्थापना दिवस पर महागिरजा में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम

जशपुर नगर; 29 जुलाई; समाज सेवा के क्षेत्र में 120 साल से अधिक समय से सक्रिय रही सामाजिक संस्था संत अन्ना कान्वेंट की स्थापना दिवस का समारोह कुनकुरी में स्थित एशिया के दूसरे सबसे बड़े रोजरी की महारानी महागिरजा में धूम धाम के साथ संपन्न हुआ.

यह भी पढ़ें –व्यवहारिक जीवन वाली संस्कृत सिखाएगी दिल्ली सरकार

धार्मिक अनुष्ठान मुख्य अनुष्ठाता जशपुर धर्मप्रांत के विकर जनरल फादर सिकन्दर किस्पोट्टा द्वारा सह अनुष्ठाता रेक्टर फादर पंखरासियुस टोप्पो एसजे एवं फादर सत्यप्रकाश तिग्गा के सहयोग से कराया गया.

महागिरजा में संत अन्ना कान्वेंट की धर्मबहनों के लिए पूजा-अर्चना एवं प्रार्थना की. इस धार्मिक अनुष्ठान में मसीह समाज के सैकड़ों लोगों ने संस्था की प्रोविंशियल सिस्टर दिव्या गुलाब लकड़ा, सिस्टर शांति खलखो, सिस्टर क्लारा तिर्की, सिस्टर रोजलीन तिग्गा, सिस्टर शशी टोप्पो एवं अन्य धर्मबहनों के साथ उपस्थित होकर भाग लिया और धर्म बहनों को शुभकामनाएं दीं.

इसे पढ़ें- जितने बच्चे उतने पेड़, वन है तो जन है

समारोह का शुभारंभ प्रवेश नृत्य के बाद दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया. आज के मिस्सा बलिदान समारोह में प्रवेश नृत्य निर्मला बालिका उमावि की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया. बाइबिल जुलूस और चढ़ावा नृत्य निर्मला प्राथमिक शाला की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया.

———-

रिलीजन वर्ल्ड देश की एकमात्र सभी धर्मों की पूरी जानकारी देने वाली वेबसाइट है। रिलीजन वर्ल्ड सदैव सभी धर्मों की सूचनाओं को निष्पक्षता से पेश करेगा। आप सभी तरह की सूचना, खबर, जानकारी, राय, सुझाव हमें इस ईमेल पर भेज सकते हैं – religionworldin@gmail.com – या इस नंबर पर वाट्सएप कर सकते हैं – 9717000666 – आप हमें ट्विटर , फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Twitter, Facebook and Youtube.

Post By Shweta