Post Image

रामायण की थीम पर होगी इस बार अयोध्या में दिवाली

रामायण की थीम पर होगी इस बार अयोध्या में दिवाली, भव्य दीपोत्सव की तैयारी

अयोध्या,19 अक्टूबर;  सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार ने इस बार अयोध्या में दीपावली का त्योहार खास ढंग से मनाने की योजना बना ली है. सरकार ने इस बार अयोध्या में रामायण की थीम पर दीपावली का त्योहार मनाने की योजना बनाई है. दीपोत्सव का आयोजन छोटी दिवाली यानी 26 अक्टूबर को होगा. त्योहार के मौके पर शहर को साढ़े 5 लाख से ज्यादा दीपों से सजाया जाएगा. पर्यटन विभाग इतनी बड़ी तादाद में दीये जलाकर एक बार फिर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स में नाम दर्ज कराने की तैयारी कर रहा है.

श्रीराम और हनुमान की मूर्ति लगेगी

योगी सरकार इस साल अयोध्या में भव्य दीपोत्सव की तैयारी कर रही है. इस बार अयोध्या को रामायण की थीम पर सजाया जाएगा. अयोध्या में जो गेट बनेंगे, वह रामायण के हर एक कांड पर आधारित होगा. इन गेटों पर रामायण की चौपाइयां बजती रहेंगी. एक तरफ सरयू के घाट पर साढ़े पांच लाख दीये जलेंगे, वहीं मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम, लक्ष्मण और हनुमान की मूर्ति भी लगेगी. विभाग के मुताबिक राम की पैड़ी पर भगवान राम की 5 फीट के पैडल पर 10 फीट की फाइबर की मूर्ति लगेगी. रामभक्त हनुमान की भी 20 फीट ऊंची फाइबर प्रतिमा लगाई जाएगी, जिनके कंधों पर श्रीराम और लक्ष्मण विराजमान होंगे. प्रमुख सचिव, पर्यटन जितेंद्र कुमार कहते हैं कि मूर्ति पिछली बार भी लगी थी, लेकिन वह पीओपी  की थी. खुले में रखे जाने से मूर्ति खराब हो गई. इसलिए पर्यटन विभाग ने इस बार फाइबर की मूर्ति बनाने का फैसला लिया है.

यह भी पढ़ें-अयोध्या सजी, धजी और निखरी : दीवारों पर सजे रामायण के प्रसंग

पर्यटन विभाग की तैयारियों पर एक नजर

  • श्रीराम की नगरी में दीपावाली के भव्य आयोजन के मौके पर पांच लाख 51 हजार दीप जलाए जाएंगे.
  • रामकथा पार्क में श्रीराम और सीता का हेलिकॉप्टर से प्रतीकात्मक अवतरण, सीएम करेंगे स्वागत.
  • श्रीराम के जीवन पर आधारित भव्य शोभा यात्रा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रतीकात्मक राज्याभिषेक
  • मंत्रोच्चारण के साथ सरयू जी की आरती, राम की पैड़ी के सामने प्रोजेक्शन मैपिंग शो द्वारा रामकथा का प्रदर्शन.
  • श्रीलंका, इंडोनेशिया,फिलीपींस, नेपाल एवं भारत की छह शैलियों की रामलीलाओं का मंचन.
  • भव्य आतिशबाजी के साथ कार्यक्रम की समाप्ति होगी.

रिमोट से दीये जलाएंगे योगी

अयोध्या में दीपोत्सव के दौरान सरयू नदी के किनारे एक भव्य दीपक लगाने की तैयारी चल रही है. बताया गया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रिमोट से इस दीपक को जलाएंगे. दीपावली का उत्सव धनतरेस से लेकर भैयादूज तक मनाया जाएगा. दिवाली से पहले अयोध्या में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है जो 25 अक्टूबर तक चलेगा. इसके लिए नगर निगम से लेकर स्थानीय स्वयंसेवी संस्थाएं काम में जुटी हुई हैं. अयोध्या में केवल सरयू किनारे ही नहीं, बल्कि दिवाली के मौके पर सभी मठ-मंदिरों और गलियों में दीये जलाए जाएंगे.

Post By Shweta