Post Image

भारी बारिश और भूस्खलन के बाद फिर रुकी अमरनाथ यात्रा

भारी बारिश और भूस्खलन के बाद फिर रुकी अमरनाथ यात्रा

बालटाल, 5 जुलाई; जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर बुधवार को अमरनाथ यात्रा पर खराब मौसम की मार पड़ी है। बालटाल मार्ग पर भारी बारिश के बाद भूस्खलन की चपेट में आने से तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 1 की मौत हार्ट अटैक से हुई। इस यात्रा में इस साल अब तक कुल 11 लोगों ने अपनी जान गंवाई, जबकि तीन घायल हुए हैं। पुलिस का कहना है कि बारिश और फिसलन से हालात मुश्किल हो गए हैं। बालटाल और पहलगाम दोनों आधार शिविरों में लोगों को रोका गया है।

आधार शिविर में रुके श्रद्धालु 

पुलिस के मुताबिक, 5,382 श्रद्धालुओं का जत्था जम्मू के भगवती नगर यात्री निवास से रवाना हुआ, लेकिन खराब मौसम को देखते हुए इनमें से 2,030 को पहलगाम के आधार शिविरों में, जबकि 1,678 को बालटाल के आधार शिविरों में रोका गया है।

Post By Shweta