Post Image

भारी बारिश के चलते फिर हुई अमरनाथ यात्रा फिर स्थगित

भारी बारिश के चलते फिर हुई अमरनाथ यात्रा फिर स्थगित

बालटाल, 29 जून; अमरनाथ यात्रा को दो दिन के अंदर दो बार स्थगित हो चुकी है. घाटी में कल रात से हो रही भारी बारिश से सड़कों पर फिसलन के कारण शुक्रवार को भी अमरनाथ यात्रा स्थगित कर दी गयी. श्रद्धालुओ को शिविर में रुकने को मजबूर होना पड़ा है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अमरनाथ गुफा के लिए पारंपरिक मार्ग पहलगाम और नजदीकी मार्ग बालटाल से यात्रा स्थगित कर दी गयी है. दोनों ही मार्ग पर किसी भी श्रद्धालु को आगे बढ़ने की अनुमति नहीं दी गयी है.

इसके साथ ही गुरुवार की शाम तक जो श्रद्धालु पवित्र गुफा के दर्शन कर चुके हैं उन्हें वहीं रोक दिया गया है. मौसम में सुधार के बाद ही अमरनाथ यात्रियों को गंतव्य के लिए रवाना होने की अनुमति दी जायेगी. उन्होंने बताया कि बालटाल मार्ग से 1316 और पहलगाम मार्ग से 60 श्रद्धालु अमरनाथ की यात्रा के लिए तैयार हैं. इससे पहले अमरनाथ यात्रा के पहले दिन गुरुवार को जम्मू कश्मीर के राज्यपाल एन एन वोहरा और महिलाओं एवं साधुओं समेत 1300 श्रद्धालुओं ने स्वनिर्मित हिमशिवलिंग के दर्शन किये.

तीसरा जत्था हुआ रवाना

जम्मू में अविरल बारिश के बावजूद यहां से 2876 श्रद्धालुओं का तीसरा जत्था ‘बम बम भोले ‘ के उदघोष के साथ शुक्रवार को अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना हुआ. जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई स्थानों पर अवरोध तथा क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के बावजूद श्रद्धालुओं का जत्था जम्मू में भगवती नगर निवास आधार शिविर से कड़ सुरक्षा के बीच 90 वाहनों के जरिए रवाना हुआ. इस जत्थे में बच्चे अथवा साधु नहीं है. अमरनाथ यात्रा बुधवार से शुरू हुई है तथा अब तक 9305 श्रद्धालु पवित्र अमरनाथ गुफा में स्वनिर्मित हिम शिवलिंग के दर्शन के लिए यहां से प्रस्थान कर चुके हैं.

Post By Shweta