Post Image

कांवड़ यात्रा : हरिद्वार में 23 से 30 जुलाई तक बंद रहेंगे सभी स्कूल

कांवड़ यात्रा : हरिद्वार में 23 से 30 जुलाई तक बंद रहेंगे सभी स्कूल 

हरिद्वार, 23 जुलाई; कांवड़ यात्रा की भीड़ को देखते हुए जिलाधिकारी दीपेंद्र चौधरी ने जिले में 23 से 30 जुलाई तक स्कूलों में सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया है. जिले में कांवड़ यात्रा की भीड़ लगातार बढ़ रही है. इसलिए 23 से 30 जुलाई तक जनपद के सभी शिक्षण संस्थान, शासकीय, अशासकीय, निजी विद्यालय, संस्कृत विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश रहेगा. जिलाधिकारी ने चेतावनी दी कि यदि निर्देशों का सख्ती से पालन नहीं किया गया तो ऐसे संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें-श्रावण मास विशेष: कांवड़ यात्रा के पीछे मान्यताएं

22 हजार श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

श्रावण मास में नीलकंठ में 22 हजार श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया. बम भोले के जयकारों से समस्त नीलकंठ क्षेत्र गुंजायमान हुआ. नीलकंठ जाने वाले पैदल मार्ग पर कांवड़ियों की आवाजाही है. बैराज मार्ग, रामझूला पुल, स्वर्गाश्रम, नीलकंठ पैदल मार्ग भोले के जयकारों से गूंजा. श्रावण मास के पहले दिन 30 हजार, दूसरे दिन 19 हजार और तीसरे दिन शुक्रवार शाम छह बजे तक 22 हजार कांवड़ियों ने नीलकंठ मंदिर में जलाभिषेक किया.

  • हरिद्वार में 23 से 30 जुलाई तक सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे
  • सभी शिक्षण संस्थाएं 8 दिनों तक बंद रहेंगे
  • कांवड़ मेले के चलते जिलाधिकारी दीपेंद्र चौधरी ने ये आदेश दिया
  • कांवड़ यात्रा 17 जुलाई से शुरू हो रही है
  • भोले की भक्ति में कांवड़ यात्रा

 

Post By Shweta