Post Image

ट्विंकल शर्मा के लिए काशी में “हम भारत है अभियान” हुआ एकजुट

ट्विंकल शर्मा के लिए काशी में “हम भारत है अभियान” हुआ एकजुट

  • ट्विंकल के लिए रौशन हुई “शमा-ए-इंसाफ”
  • “हम भारत हैं ट्रस्ट” द्वारा “अक्” की प्रेरणा से चलाया जा रहा “हम भारत हैं अभियान”
  • अभियान के तहत लोगों ने अपने उपनाम का त्याग करके “भारत” उपनाम लगाया है

काशी 8 जून, अलीगढ़ में हुई बेबी टिंकल की नृशंस हत्या के खिलाफ “हम भारत है अभियान” के सदस्यों एवं आम जनता द्वारा पीलीकोठी पर “शमा-ए-इंसाफ” रौशन की गई जिसमें सैकड़ो लोगो ने समाज मे हुए इस कुकृत्य की भर्त्सना की।”हम भारत हैं ट्रस्ट” द्वारा “अक्” की प्रेरणा से चलाया जा रहा “हम भारत हैं अभियान” आज एक देशव्यापी-राष्ट्रवादी अभियान बन चुका है। इस अभियान के अंतर्गत अनेक जाति और सम्प्रदाय के लोगों ने अपने उपनाम का त्याग करके “भारत” उपनाम लगाया है। विगत 6 वर्षों से साक़िब भारत के संचालन में चल रहे इस प्रयोग में जिसकी शुरुआत काशी से हुई समस्त देश से कई भारत-संतानों ने स्वयम को “भारत” की “जाति” से जोड़ा है जिसमे देश की कई विख्यात हस्तियों का भी सहयोग और आशीर्वाद प्राप्त हुआ जिनमे भारत रत्न लता मंगेशकर की शुभकामनाएं भी शामिल हैं।

इस अभियान में साकिब भारत ने कहा कि हम लोग इंसाफ़ की शमा जला कर माननीय प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री जी से अनुरोध करते हैं कि न केवल ट्विंकल के हत्यारों को कठोर दण्ड दिया जाए बल्कि समाज को एक संदेश भी दिया जाए कि भारत की बेटियां अब और ज़ुल्म बर्दाश्त नही कर सकतीं! उन्होंने यह भी कहा कि हम लोगों की ईद तो मुहर्रम में बदल गई इस शर्मनाक ख़बर को सुन कर और अब इंसाफ मिलने तक हम ईद नही मनाएंगे । साथ ही साथ मुमताज़ भारत ने कहा कि इस्लाम ने स्त्रियों के हक़ की लड़ाई लड़ी है रसूल ने बलात्कारी को संगसार करने का फ़रमान दिया था आज उसी कौम में पैदा हो कर जिस तरह की बेहूदी हरक़त उन हत्यारों ने एक बच्ची के साथ कि है उन्हें ज़िन्दा रहने का कोई हक़ नहीं और यह बात आज हर सच्चे मुसलमान के दिल मे है। इस सभा मे स्वामी ओमा द अक्, हितेश, हाजी इक़बाल, बहाउद्दीन सिद्दकी, नजमी सुल्तान, अफ़सर, फैजान, श्वेतांक,हस्सान,इरशाद भारत, आकिब भारत, बबलू अंसारी, सय्यद ईशान , गुलसन अली, आज़म अंसारी , अल्फहद आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम संयोजक थे साक़िब भारत ।

Post By Religion World