Post Image

ब्रज में मानवता की मिसाल बनी एक भक्त की मानव सेवा

ब्रज में मानवता की मिसाल बनी एक भक्त की मानव सेवा

वृन्दावन (17 दिसम्बर) श्रीराधे सनेह बिहारी मन्दिर में एम्स की गोल्ड मेडलिस्ट रेडियोलोजिस्ट डां रचना गर्ग ने अपने पति डॉ हरप्रीत सिंह कोचर तथा सैकड़ों श्रीकृष्ण भक्तों के साथ बृज का रज माथे लगाते हुए, प्रेम मंदिर, ठाकुर बांके विहारी जी के दर्शन के पश्चात हजारों विधवा बहनों, सन्तो को गर्म कंबल, दक्षिणा तथा सबको सामूहिक स्वादिष्ट भोजन प्रसाद खिलाकर, चालीस किलो का शुद्ध वैष्णव केक काटकर 40 वाँ जन्मदिन मनाया।

स्नेह बिहारी मन्दिर में कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित सन्त महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज ने डॉ रचना को माला पटका पहना कर सभी सन्तों की तरफ से आशीर्वाद देते हुए कहा कि भगवान की भक्ति के साथ गरीब असहाय, उपेक्षित, विधवा बहनों की सेवा ही परमात्मा की सच्ची भक्ति है, अचार्य अतुल कृषण गोस्वामी ने यह जन्मदिन समाज के लिए प्रेरणादायी है। बाबा मदन बिहारी दास ने मंगल कामना दिया, पं बिहारी लाल वशिष्ठ, महामंडलेश्वर नवल योगी, पाताल बाबा आदि सन्तों ने तथा सभी विधवा बहनों ने भी डॉ रचना गर्ग और उनके पति डॉ हरप्रीत सिंह कोचर व दो बेटियां काव्या कोचर व सिद्धि कोचर को आशीर्वाद दिया।

अन्त में गोवर्धन परिक्रमा के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ। राधे सनेह विहारी मन्दिर में सन्त समाज ने डां रचना गर्ग के समाज सेवा को देखते हुए सन्त महासभा द्वारा “समाज रत्न सम्मान” प्रदान किया, ज्ञात हो कि डॉ रचना शुरू से कई दिव्यांग विद्यालयों में ठण्ड के मौसम में गरीबों को भण्डारे कंबल वितरण आदि सेवा का कार्य करती रहती है।

अन्त में डॉ रचना गर्ग ने सबका अभार व्यक्त करते हुए कहा कि विधवा बहनों को बराबरी का सम्मान मिलना चाहिए। इनसे भेदभाव पाप है। वहीं बच्चों को अपने माता-पिता की सेवा करनी चाहिए, जिससे ना कोई वृद्धा आश्रम न ही कोई विधवा आश्रम की आवश्यकता पड़े। कार्यक्रम में मुख्य उपस्थित – डाॉ इन्दिरा तिवारी महामंन्त्री, राजेश रैना उपाध्यक्ष, इरम रैना, कर्नल नवीन सेठ, धीरेन्द्र तोमर सचिव, राजेन्द्र मित्तल, हरीश शर्मा सचिव, गोविन्दर अरोड़ा कोषाध्यक्ष, राजीव आशीष यूपी अध्यक्ष, पं महेश पाण्डेय दिल्ली अध्यक्ष, बबलू श्रीवास्तव, आदि सैकड़ो लोग उपस्थित हुए।

Post By Religion World