Post Image

नवरात्रि विशेष : दुर्गा पूजा में बनी सबसे महंगी मूर्ति

नवरात्रि विशेष : दुर्गा पूजा में बनी सबसे महंगी मूर्ति

कोलकाता, 4 अक्टूबर;  दुर्गा पूजा पर एक से बढ़कर एक दुर्गा प्रत‍िमाएं देशभर में बनती हैं और चर्चा का व‍िषय बनती हैं लेक‍िन इस बार एक दुर्गा पंडाल ने पूरे देश का ध्यान अपनी और खींचा है. पश्च‍िम बंगाल में दुर्गा पूजा के भक्तिमय माहौल के बीच कोलकाता की एक दुर्गा उत्सव समिति ने माता दुर्गा की मूर्ति पर 50 किलो सोना लगाया है.

दुर्गा माता की मूर्ति और पंडाल में ज‍ितना सोना लगा है उसकी कीमत करीब 20 करोड़ रुपये बताई जा रही है. समिति का दावा है कि यह इस नवरात्र में देश की सबसे महंगी मूर्ति है.

यह भी पढ़ें – जानिए दशहरा-विजयदशमी कब है ?

संतोष मित्र स्क्वायर पर बने पंडाल में लगी यह मूर्ति 13 फीट ऊंची है. इसकी सुरक्षा में भारी मात्रा में पुल‍िस बल लगाया गया है. सोने से जड़ी दुर्गा की इस मूर्ति पर हर तरह से नजर रखी जाती है.

समिति ने बताया कि माता को सिर से पैर तक सोने की परतों से मढ़ा गया है. उन्होंने दावा क‍िया क‍ि संभवत: इस नवरात्र में यह देश में सबसे महंगी मूर्ति है.

माता की सवारी शेर और महिषासुर को भी सोने से सजाया गया है. सोने से सजे हुए शेर एक अलग ही आभा प्रस्तुत करते हैं जो लोगों को प्रभाव‍ित कर रहा है.

Post By Shweta