पर्यावरण संरक्षण हेतु वार्षिक डायरी व कलेंडर का लोकार्पण

27.12.2018,वाराणसी. आईसीए हेल्थ एन्ड इन्वायरमेंटल सोसायटी का पर्यावरण एवम जल संरक्षण हेतु वार्षिक डायरी व कलेंडर का लोकार्पण पूज्यपाद जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज के शिष्य प्रतिनिधि स्वामिश्री: अविमुक्तेश्वरानंद: सरस्वती जी महाराज ने किया।इस अवसर संस्था के सचिव डॉ अभय शंकर तिवारी जी और कोआर्डिनेटर श्री मृदुल कुमार ओझा जी उपस्थित रहे और संस्था के उद्दश्यों से स्वामीश्री को अवगत कराया।

इस अवसर पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए स्वामी श्री कहा कि स्थापना के समय से ही संस्था अच्छे कार्य कर रही है संस्था के सचिव डॉ अभय तिवारी जी धार्मिक विचारों वाले हैं संस्था का प्रमुख जब सात्विक विचारों वाले होते है तो संस्था भी लोकहित के कार्यों को सम्पादित करने लगती है इस अवसर पर मैं संस्था के उतरोत्तर विकाश हेतु शुभकामना करता हूँ।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से सर्वश्री-संजय पाण्डेय प्रेस प्रभारी,सुनील शुक्ला,हरिनाथ दुबे,सदानंद तिवारी विनीत,मयंक शेखर मिश्रा,कृष्णा पराशर,अमित तिवारी,नीरज तिवारी आदि लोग उपस्थित थे।








