Post Image

दाउदी बोहरा समाज के ‘वाअज’ में पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

दाउदी बोहरा समाज के ‘वाअज’ में पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

बोहरा समाज के लिए शुक्रवार का दिन खास रहा। मध्यप्रदेश के इंदौर के माणिकबाग में बनीं सैफी मस्जिद में जब देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहुंचे तो दाउदी बोहरा समाज के लिए एक ऐतिहासिक पल गुलजार हुआ। नरेन्द्र मोदी ने खुले दिल से बोहरा समाज के वाअज में शिरकत की। दाउदी बोहरा समाज के आध्यात्मिक प्रमुख सैयदना साहब से अपने खास रिश्ते का जिक्र मोदी ने मस्जिद में किया। 

मोदी मे इस बात का खास जिक्र किया कि शांति-सद्भाव, सत्याग्रह और राष्ट्रभक्ति के प्रति बोहरा समाज की भूमिका महत्वपूर्ण रही है। 

बोहरा समाज के लिए शुक्रवार का दिन खास रहा। मध्यप्रदेश के इंदौर के माणिकबाग में बनीं सैफी मस्जिद में जब देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहुंचे तो दाउदी बोहरा समाज के लिए एक ऐतिहासिक पल गुलजार हुआ। नरेन्द्र मोदी ने खुले दिल से बोहरा समाज के वाअज में शिरकत की। दाउदी बोहरा समाज के आध्यात्मिक प्रमुख सैयदना साहब से अपने खास रिश्ते का जिक्र मोदी ने मस्जिद में किया। 

बोहरा समाज के मोहर्रम चल रहे हैं। और इस दौरान दाउदी बोहरा समाज के आध्यात्मिक प्रमुख डॉ. सैयदना आलीकदर मुफद्दल सैफुद्दीन साहब के प्रवचन होते है, जिन्हें वाअज कहते हैं। 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, ‘‘आप सभी के बीच आना मुझे एक नया अनुभव देता है। इमाम हुसैन के पवित्र संदेश को आपने दिल में उतारा। हुसैन ने अन्याय-अहंकार के खिलाफ आवाज बुलंद की थी। मुझे प्रसन्नता है कि बोहरा समाज का एक-एक जन इस मिशन से जुटा है। हमारे समाज की यही शक्ति है जो दूसरे देशों से अलग पहचान बनाती है।’’

देखिए नरेन्द्र मोदी का सैफी मस्जिद में पूरा दौरा…

वाअज के दूसरे दिन बोहरा समाज के दो लाख लोगों ने श्वेतांबर जैन समाज के आग्रह पर पर्युषण पर्व के आखिरी दिन गुरुवार को शाकाहार भोजन ही किया। ऐसा पहली बार हुआ जब किसी धर्म के आग्रह को दूसरे धर्म के प्रमुख गुरु ने स्वीकार किया।

Post By Religion World