समुद्र किनारे बुद्ध की सबसे लम्बी प्रतिमा बनाकर बनाया विश्व रिकॉर्ड

समुद्र किनारे बुद्ध की सबसे लम्बी प्रतिमा बनाकर बनाया विश्व रिकॉर्ड

कोलोंबो:अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त भारतीय कलाकार सुदर्शन पटनायक ने श्रीलंका में महात्मा बुद्ध की चालीस फुट लंबी रेत की प्रतिमा बनाई है. यह दुनिया की सबसे लंबी बुद्ध प्रतिमा है. पटनायक को श्रीलंका सरकार द्वारा आयोजित १४वें अंतरराष्ट्रीय बैशाख दिवस समारोह में हिस्सा लेने के लिए भारतीय उच्चायोग ने आमंत्रित किया था. उन्होंने दस मई को समुद्र के निकट प्रतिमा का निर्माण किया. पटनायक ने दियावन्ना वैसाक में लोगों को उनकी कलाकृति देखने के लिए आमंत्रित किया है.

Post By Religion World