Post Image

हिंसा रोकने के लिए संयुक्त राष्ट्र में धर्मगुरुओं की बैठक

हिंसात्मक घटनाओं को रोकने के लिये संयुक्त राष्ट्र संघ में धार्मिक नेताओं की बैठक सम्पन्न
साध्वी भगवती सरस्वती जी ने शिखर बैठक  में किया सहभाग
संयुक्त राष्ट्र संघ की बैठक में भारत की ओर से साध्वी भगवती सरस्वती जी ने किया प्रतिनिधित्व

Photo Courtesy: www.parmarth.com
Photo Courtesy: www.parmarth.com

ऋषिकेश, 15 जुलाई। हिंसात्मक घटनाओं को रोकने के लिये संयुक्त राष्ट्र संघ में धार्मिक नेताओं की बैठक सम्पन्न हुयी। इस बैठक में कार्य योजना बनाने का निर्णय लिया गया ताकि आपराधिक घटनाओं को समाप्त किया जा सके।
आज की यह शिखर बैठक इकोसेक चैम्बर (ई सी ओ एस ओ एस) में आयोजित की गयी। इस कार्यक्रम का आयोजन संयुक्त राष्ट्र संघ कार्यालय द्वारा जिनोसाइड प्रिवेन्शन रिसपन्सिबिलिटी विषय पर किंग अब्दुल्लाह बिन अब्दुल अजीज इंटरनेशनल सेन्टर फाॅर इंटररेलीजियस एंड इंटरकल्चर डायलाग (कायसीड) के सहयोग से किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव एन्टोनियो गुटेरेस द्वारा, श्री अडामा डेंग अन्डर सेक्रेटरी जनरल प्रिवेन्शन आफ जिनोसाइड के विशिष्ट सलाहकार एवं कायसीड डायलाग सेन्टर के महासचिव फैसल बिन मामर की उपस्थिति में किया गया। उद्घाटन समारोह के पश्चात जीवा की अन्तर्राष्ट्रीय महासचिव, डिवाईन शक्ति फाउण्डेशन की अध्यक्ष एवं परमार्थ निकेतन अन्तर्राष्ट्रीय योग महोत्सव की निर्देशक साध्वी भगवती सरस्वती जी ने संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव एन्टोनियो गुटेरेस को इलायची की माला देकर सम्मानित करते हुये कहा, ’संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव का नेतृत्व एवं दूरदृष्टि से संयुक्त राष्ट्र संघ में एकता की भावना को बढ़वा मिला है। सम्पूर्ण वैश्विक समुदाय एक होकर कार्य करने के लिये प्रतिबद्ध हो रहा है। वास्तव में एन्टोनियो गुटेरेस एक महान एवं हरित नेता है।’

GIWA's Sadhvi Bhagawati with United Nations Secretary-General António Guterres Photo Courtesy: www.parmarth.com

GIWA's Sadhvi Bhagawati with UN Secretary General António Guterres
GIWA’s Sadhvi Bhagawati with UN Secretary General António Guterres

संयुक्त राष्ट्र संघ के उपमहासचिव डाॅ अमिना मोहम्मद ने अपने सम्बोधन में विभिन्न धर्मो के धर्मगुरूओं को उनके द्वारा किये जाने वाले योगदान एवं प्रतिबद्धता के लिये धन्यवाद प्रेषित किया।

Post By Religion World